Indore News: जल कर संबंधित समस्याओं के निराकारण शिविर में अब तक इतने आवेदन हुए प्राप्त

Suruchi
Published on:

इंदौर(Indore) : महापौर पुष्यमित्र भार्गव व आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि जलकर समस्याओ के निराकरण के लिऐ निगम के समस्त झोनल कार्यालय पर दिनांक 25 से 31 अगस्त 2022 तक शिविर लगाए जा रहे है, जिनमें आज शिविर में जल प्रदाय और जल कर से संबंधित समस्याओ के 298 आवेदन प्राप्त किये जाकर, आगामी कार्यवाही हेतु संबंधितो को प्रेषित किये गये है।

Read More : Karthikeya 2: Box Office पर चला कार्तिकेय 2 का जादू, इतने करोड़ के पार पहुंचा कलेक्शन

जलकर समस्या समाधन शिविर में अब तक कुल 860 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं इसी क्रम में आज झोन क्रमांक 01 में 10, झोन क्रमांक 02 में 10, झोन क्रमांक 03 में 3, झोन क्रमांक 04 में 25, झोन क्रमांक 05 में 8, झोन क्रमांक 06 में 4, झोन क्रमांक 07 में 5, झोन क्रमांक 08 में 61, झोन क्रमांक 09 में 2, झोन क्रमांक 10 में 74, झोन क्रमांक 11 में 6, झोन क्रमांक 12 में 5, झोन क्रमांक 13 में 9, झोन क्रमांक 14 में 21, झोन क्रमांक 15 में 6, झोन क्रमांक 16 में 4, झोन क्रमांक 17 में 6, झोन क्रमांक 18 में 4, झोन क्रमांक 19 में 35 आवेदन प्राप्त हुए, है। जलकर सबंधी समस्या समाधान हेत समस्त झोनल कार्यालय पर आगामी 31 अगस्त 2022 तक आवेदन प्राप्त किये जाकर, आगामी समस्या निवारण का कार्य किया जावेगा।

Read More : सीबीआई फिर एक्शन में, डिप्टी सीएम सिसोदिया के बैंक लॉकर की करेंगी जांच

विदित हो कि महापौर भार्गव व आयुक्त पाल द्वारा विगत दिवस जलप्रदाय समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिये कि ऐसे नल कनेक्शन जो पूर्व वर्ष से नागरिको ने ले रखे है उन्हे किसी कारण वश जलप्रदाय सप्लाय नही किया गया, किंतु जलकर की मांग जल कनेक्शन के समय से ही कि जा रही है, ऐसे नागरिको से कम से कम 7 दिन का समस्त झोनल कार्यालय व निगम मुख्यालय पर जलकर निराकरण शिविर लगाकर नागरिको से आवेदन प्राप्त करे और उनका नियमानुसार जलकर देयक संबंधित समस्या का निराकरण भी करे। यदि पानी नागरिको के घरो तक नही पहुंचा हो तो उस अवधि का के जलकर शुल्क का भी नियमानुसार निराकरण करे।