नई दिल्ली। आज किसान आंदोलन को 11 दिन हो गए है और आज भी आंदोलन जारी है। लाखों की संख्या में दिल्ली-हरियाणा बार्डर पर डटे हुए हैं, किसानों ने पांच बार केंद्र सरकार के बातचीत की लेकिन कोई नतीजा अभी तक नहीं निकला। इसी कारण से किसान संगठनों ने 8 दिसंबर को ‘भारत बंद’ का आह्वान किया है। इस मामले में अब कांग्रेस, टीआरएस, आरजेडी, आप समेत अन्य विपक्षी दलों ने समर्थन दिया है तो वहीं एनसीपी सु्प्रीमो शरद पवार ने मोदी सरकार को चेताया है कि बातचीत से हल जल्द निकाले सरकार अन्यथा ये आंदोलन केवल दिल्ली तक ही सीमित नहीं रहेगा।
वहीं इस मुद्दे पर अब गुरदासपुर से बीजेपी सांसद और मशहूर अभिनेता सनी देओल ने ट्वीट कर कहा कि, मेरी पूरी दुनिया से विनती है कि यह किसान और हमारी सरकार का मामला है, इसके बीच में कोई भी ना आए क्योंकि आपस में बातचीत करके इसका हम हल निकालेंगे। मैं किसानों के मामले पर पूरी तरह से अपनी सरकार के साथ हूं, मुझे पता है कि मेरी सरकार ने हमेशा किसानों का भला ही चाहा है और भले के लिए काम किया है इसलिए मुझे पूरा भरोसा है सरकार, किसानों से बातचीत करके जल्दी ही सही नतीजे पर पहुंचेगी।
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) December 6, 2020
बता दे कि, तीन दिन पहले सनी देओल कोरोना से संक्रमित पाए गए है हालांकि अभी वे आइसोलेशन में हैं, उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि, दीप सिद्धू ,जो कि चुनाव के वक्त मेरे साथ था, वो अब मेरे साथ नहीं है, मेरा उससे कोई संपर्क नहीं है इसलिए वो जो कुछ कह रहा है या कर रहा है, अपने मन से कर रहा है। मेरा उसकी गतिविधि से कोई लेना देना नहीं है। सनी ने ये भी लिखा कि, मुझे पता है कि कई लोग किसानों और सरकार के बीच की बातचीत में अड़चन डाल रहे हैं। वो किसानों के बारे में बिल्कुल नहीं सोच रहे हैं हालांकि ये सब कुछ करने के पीछे उनको कई निजी स्वार्थ जरूर हो सकता है। फिलहाल मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि जल्द ही सब सुलझ जाएगा।