“हम अपनी जान के दुश्मन को अपनी जान कहते हैं
मौहब्बत की इसी मिट्टी को हिन्दुस्तान कहते है”
मुख़्तलिब शायर राहत इंदौरी (Rahat Indori) की ये पंक्तियाँ भारतीय सेना के जवानों के द्वारा पूर्ण रूप से चरितार्थ की गई। दरअसल भारतीय सेना (Indian Army) के सुरक्षा बलों ने हाल ही में हुई आतंकियों से मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी आतंकी को गोली मारकर घायल कर दिया गया था। इसके बाद उक्त घायल आतंकी को भारतीय सेना के द्वारा गिरफ्त में लेकर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया।
अस्पताल में हालत बिगड़ी तो सेना के जवानों ने दिया तीन बोतल खून
भारतीय सेना के साथ हुई मुठभेड़ में एक आतंकी सेना के जवानों की गोली का निशाना बनकर घायल हो गया। भारतीय सेना से प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल पाकिस्तानी घुसपैठिए का नाम तबराक हुसैन है। भारतीय सेना की गोली से घायल होने के बाद सेना के द्वारा उसे गिरफ्त में लेकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। ज्यादा खून बह जाने से उक्त आतंकी की हालत बिगड़ने लगी और जान के लाले पड़ने लगे। इसके बाद सेना के जवानों ने दुश्मनी भुलाकर मानवता धर्म का परिचय देते हुए उक्त घायल आतंकी के लिए अपना तीन बोतल खून प्रदान किया, जिसके बाद घायल आतंकी की स्थिति में सुधार आने लगा।
Also Read-Gujarat : डी कम्पनी से जुड़े हैं लेडी ड्रग माफिया अमीना बानो के तार, काट चुकी है दस साल की जेल