Indore : भागीरथपुरा में दिलदहलाने वाली घटना, पत्नी और दो बच्चों को मार कर कर्जग्रस्त युवक ने लगाई फांसी

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore) के भागीरथपूरा में एक बहुत ही दिलदहलाने वाली घटना घटित हुई। दरअसल भागीरथपुरा के रहने वाले युवक अमित यादव (Amit Yadav) के द्वारा अपनी पत्नी और दो बच्चों को जहर देकर उनका क़त्ल करने के बाद खुद भी फांसी के फंदे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली गई। घटना स्थल से पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तफ्तीश की जा रही है। जानकारी के अनुसार पुलिस को घटना स्थल से एक सुसाइट नोट भी बरामद हुआ है।

Also Read-Delhi : आम आदमी पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस 11 बजे से शुरू, बड़ा खुलासा करने का दावा

सुसाइट नोट में कर्ज का जिक्र

इंदौर के भगीरथपूरा में हुए इस दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम में पुलिस को घटना स्थल से जो सुसाइट नोट मिला है उसमें मृतक अमित यादव के द्वारा उसपर कर्ज होने की बात लिखी हुई है, जिसकी वजह से यह बड़ा गलत कदम मृतक के द्वारा उठाया गया है, हालांकि इंदौर पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर तफ्तीश और आगे की कार्यवाही कर रही है।

Also Read-Jammu and Kashmir : कठुआ के हीरानगर में भाजपा नेता का पेड़ से लटका मिला शव, पुलिस ने किया जांच के लिए SIT का गठन

एक दिन पहले ही गए थे उज्जैन

जानकारी के अनुसार मृतक अमित यादव घटना से एक दिन पहले उज्जैन गए थे और बाबा महाकाल की शाही सवारी में सम्मिलित हुए थे। सुबह परिजनों के द्वारा फोन लगाए जाने पर कोई जवाब प्राप्त नहीं हुआ तो उनके घर वालों ने वहीं भगीरथपूरा में रहने वाले उनके ससुराल पक्ष से सम्पर्क किया गया और जानकारी दी गई , जिसके बाद ससुराल पक्ष के लोग अमित यादव के कमरे पर पहुंचे तब इस घटना का खुलासा हो पाया।