हैदराबाद : हैदराबाद नगर निगम चुनाव के परिणाम आने के बाद हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा बयाना दिया है. शनिवार को ओवैसी ने कहा है कि मैंने सभी नवनिर्वाचित नगरसेवकों से बात की है और उन्हें कल से ही अपना काम शुरू करने के लिए कह दिया है. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी को लकर ओवैसी ने कहा है कि, हम भारतीय जनता पार्टी से लोकतांत्रिक रुप में लड़ेंगे. आगे दावा करते हुए और भरोसा जताते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हमें भरोसा है कि तेलंगाना के लोग राज्य में अपने पदचिन्हों का विस्तार करने से भाजपा को रोकेंगे.
अमित शाह ने जताया जनता और पीएम का आभार…
भाजपा इस ज़ीत से बेहद उत्साहित है और केंद्रीय गृह मंत्री ने ज़ीत के बाद तेलांगना की जनता का औरपीएम मोदी एवं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार प्रकट किया है. ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है कि, ‘तेलंगाना की जनता ने पीएम मोदी पर भरोसा जताया. तेलंगाना की जनता का आभार. ”आपको बता दें इस चुनाव के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी थी. जेपी नड्डा, यूपी सीएम योगी और खुद अमित शाह ने इस चुनाव के दौरान हैदराबाद में रोड शो किया था.
बता दें कि 1 दिसंबर को ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव के लिए 150 वार्ड पर वोटिंग हुई थी. इन 150 सीटों में से तेलंगाना राष्ट्रीय समिति यानी कि TRS ने सबसे अधिक 55 सीटों पर ज़ीत हासिल की है. वहीं इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने सबसे अधिक 48 सीटें अपने नाम की है. वहीं ओवैसी की पार्टी तीसरे नंबर पर रही है. AIMIM ने 48 सीटें जीती है. कांग्रेस के खाते में महज 2 सीटें ही आ पाई है.