टिकटॉक वीडियोज से फेमस होने के बाद सोनाली फोगाट ने 2019 में ज्वॉइन की थी बीजेपी, कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ चुनाव में मिली थी हार

Shivani Rathore
Published on:

भारतीय जनता पार्टी की नेत्री और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगट का गोवा में हार्ट अटैक के चलते आज तड़के निधन हो गया। सोनाली फोगाट मनोरंजन जगत में चर्चित होने के बाद राजनीती की मुख्यधारा में शामिल हुई थीं। अपने टिकटॉक वीडियोज के माध्यम से देशभर में प्रसिद्धि पाने के बाद 2019 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गई थीं।

Also Read-MP Weather : मध्य प्रदेश में जारी रहेगी झमाझम, कई जिलों में आज के लिए रेड अलर्ट घोषित, स्कूलों की छुट्टी

आदमपुर विधानसभा सीट से कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ मिली हार

पार्टी की विधिवत सदस्य्ता लेने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें हरियाणा चुनाव में आदमपुर विधानसभा सीट से कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ टिकट दिया था, लेकिन उन्हें हार का मुँह इस चुनाव के परिणाम में देखना पड़ा था । इस दौरान अपने विवादित बयानों और टिकटॉक वीडियोज के माध्यम से खूब सुर्खियां सोनाली फोगाट ने बंटोरी थी।

Also Read-Britain: पेट की ओर मुड़ा घुटना, भारत के हक़ में बोले ऋषि सुनक, चीन पर निकाली भड़ास