एक्टर देवरकोंडा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टेबल पर रखा पैर, विरोध हुआ तो बोले आप कामयाब होते हैं तो लोगों के निशाने में आ जाते

Pinal Patidar
Updated on:

साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म लाइगर के प्रमोशन में काफी व्यस्त चल रहे है. इसी बीच फिल्म के प्रमोशन के लिए वे अभिनेत्री अनन्या पांडेय के साथ एक मीडिया कॉन्फ्रेंस में पहुंचे। जहाँ उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए टेबल पर पैर रख दिया, जिसके बाद वे विवादों में घिर गए. हालांकि बात बढ़ती देख उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर सफाई दी। जिसमे उन्होंने कैप्शन में लिखा – आप कामयाब होते हैं तो लोगों के निशाने में आ जाते हैं।

हैदराबाद में पिछले हफ्ते फिल्म लाइगर को लेकर हुई मीडिया मीट में एक पत्रकार से विजय से कहा, जब आपकी फिल्म टैक्सीवाला रिलीज हुई थी तब मैं आपसे खुलकर और रिलैक्स होकर बात कर पाता था। आज के समय में अब ऐसा नहीं है। इस पर विजय पत्रकार को कंफर्टेबल करते हुए पूछा कि मैं क्या मैं अपने पैर ऊपर रख सकता हूं? इसके बाद विजय ने पैर ऊपर किए और कहा ‘चलो अब खुलकर बात करते हैं।

Also Read: इमरान हाशमी के साथ अपने पॉपुलर गाने को रिक्रिएट करेंगे अक्षय कुमार

लोगों का प्यार और भगवान का आशिर्वाद आपकी रक्षा करता: विजय देवकोंडा

मीडिया कॉन्फ्रेंस के वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने रिएक्ट करते हुए कहा कि विजय के अंदर बहुत एटिट्यूड है। इस कॉन्ट्रोवर्सी के बीच विजय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की। इसमें उन्होंने लिखा, जब आप अपनी फील्ड में आगे बढ़ रहे हों और कामयाब हो रहे होते हैं तो अपकी पीठ लोगों के निशाने पर होती है। आप ईमानदार होते हैं और खुद के साथ दूसरों के साथ अच्छे होने चाहते हैं…. लोगों का प्यार और भगवान का आशिर्वाद आपकी रक्षा करता है।

फिल्म लाइगर 25 अगस्त को थ्रेटर्स में रिलीज होगी
विजय देवरकोंडा स्टारर लाइगर 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे, राम्या कृष्णनन और रोनित रॉय नजर आएंगे। इस फिल्म को पुरी जगन्नाध ने डायरेक्ट किया है, इसमें माइक टाइसन एक स्पेशल कैमियो में दिखाई देंगे। साथ ही करण जोहर के धर्मा प्रोडक्शन में फिल्म का निर्देशन हुआ.