इमरान हाशमी के साथ अपने पॉपुलर गाने को रिक्रिएट करेंगे अक्षय कुमार

pallavi_sharma
Published on:

अक्षय कुमार ने अपनी लाइफ में कई हिट फिल्मे दी है उसी में से एक  साल 1994 में अक्षय कुमार और सैफ अली खान की फिल्म आई थी ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’. फिल्म सुपरहिट रही थी और दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. फिल्म का टाइटल सॉन्ग ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ भी काफी पॉपुलर हुआ था. वहीं अब 28 साल बाद अक्षय कुमार इस गाने को फिर से बनाने वाले हैं.

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी  ‘सेल्फी’ नाम की एक फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसमें दोनों एक साथ दिखेंगे. फिल्म की घोषणा होने के बाद से ही दोनों एक्टर्स चर्चाओं में बने हुए हैं. वहीं अब ऐसी खबर है कि अक्षय कुमार इस फिल्म के लिए अपना पॉपुलर गाना ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ रिक्रिएट करेंगे.

 

हाल ही में अक्षय कुमार ने इस लोकप्रिय गाने पर डांस करते हुए वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी और लिखा था- ‘28 साल हो चुके हैं, लेकिन सेल्फी  के लिए ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ पर फिर से डांस करना सबसे प्यारी यादें वापस लाता है’. इसी बीच अब इमरान हाशमी ने एक फोटो शेयर की है.

खिलाड़ी को मिला नया अनाड़ी

अब इमरान हाशमी ने सेल्फी के सेट से अक्षय कुमार के साथ सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों एक जैसा ड्रेस पहने नज़र आ रहे हैं और एक दूसरे को घूर रहे हैं. इमरा हाशमी ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- ‘ओरिजनल के 28 साल बाद, असली खिलाड़ी के साथ नया अनाड़ी. इसे घूरने के कारण डांस बंद हो गया. और यह कैसा डांस था. (मैंने तब से अपने पैरों पर बर्फ लगाना बंद नहीं किया है) #Selfiee.’

 

बहरहाल, पहले अक्षय कुमार  और अब इमरान हाशमी  दोनों के पोस्ट से साफ है कि सेल्फी में ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ गाने का रिक्रिएशन देखने को मिलने वाला है.