इंदौर(Indore) : शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था इंदौर के प्राचार्य द्वारा जानकारी दी गई है कि शासकीय संभागीय आईटीआई नंदा नगर इंदौर में 26 अगस्त 2022 को प्रात: 11 बजे से केम्पस (रोजगार) ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है।
Read More : वाराणसी कोर्ट में श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी मामले की सुनवाई आज, मुस्लिम पक्ष ने की ये मांग
इस केम्पस में कंपनी सॉलिस हाइजिन प्रायवेट लिमिटेड पीथमपुर धार जिला इंदौर हेतु आईटीआई से उत्तीर्ण बेरोजगार (फ्रेशर) पुरुष उम्मीदवारों का चयन करेगी। इस केम्पस में ट्रेड मशीनिस्ट, फिटर, टर्नर, इलेक्ट्रिशियन व्यवसायों से उत्तीर्ण आवेदक जिनकी उम्र 18 वर्ष से 23 वर्ष तक है भाग ले सकते है। रोजगार प्रशिक्षण के लिए 15 पद उपलब्ध हैं। चयनित युवाओं को ट्रेनिंग के दौरान 10 हजार रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।