केजरीवाल सरकार का बड़ा फ़ैसला, अब महज इतने रु में होगा RT-PCR टेस्ट

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 30, 2020
Corona

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच एक अहम फ़ैसला लिया है. सोमवार को दिल्ली में कोरोना के RT-PCR टेस्ट के दाम में दो तिहाई की कमी क़र दी गई हैं. इसके तहत अब महज 800 रु में कोरोना मरीज RT-PCR टेस्ट करा सकेंगे. पहले यह राशि 2400 रु थी, हालांकि अब दिल्ली सरकार ने इसमें भारी-भरकम कटौती कर दी है. साथ ही आपको इस बात की जानकारी भी दे दें कि अब अगर RT/PCR टेस्ट का सैंपल होम विज़िट से कलेक्ट होगा तो इस स्थिति में 1200 रु का भुगतान करना होगा.


दिल्ली में कोरोना संक्रमण की बात की जाए तो हालात बहुत चिंताजनक बने हुए हैं, हालांकि कुछ दिनों में नए केस और मौतों की संख्या में कमी आई है. हालात पर इस स्थिति को देखते हुए कहा जा सकता है कि काबू पाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक़, हर दिन के केस में कमी दर्ज किए जाने से 30 फीसदी ICU बेड भी खाली हो गए हैं. इससे पहले दिल्ली में ICU बेड की कमी दर्ज की जा रही थी, जबकि अब इस संबंध में सुखद ख़बर सामने आई है.

दिल्ली में बीते कल यानी कि रविवार को लगातार दूसरे दिन पॉजिटिविटी रेट 8% के नीचे दर्ज किया गया है. वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो वह 92 फ़ीसदी से अधिक पहुंच गया है. दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों का आंकड़ा 6.19% दर्ज किया गया है, जबकि मृत्यु दर 1.6% है. दिल्ली की जनता और दिल्ली की केजरीवाल सरकार के साथ ही यह केंद्र सरकार के लिए भी सुखद ख़बर है.

दिल्ली में 62 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट…

देश के जो शहर कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है, उनमें दिल्ली का नाम शीर्ष पर काबिज है. दिल्ली में कोरोना के अब तक 5 लाख 72 हजार केस दर्ज किए गए हैं. इनमे नए कोरोना केस की संख्या 4906 है. वहीं अब तक 5 लाख 28 हजार 325 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इनमे नए स्वस्थ होने वाले मरीज़ों की संख्या 6325 है. मृत लोगों की बात करें तो दिल्ली में कोरोना से नई 68 मौतें दर्ज की गई है. इसी के साथ दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 9130 से अधिक हो गया है. टेस्ट की बात करें तो फिल्ली में अब तक कोरोना के 62,37,395 टेस्ट हो चुके हैं. अब भी दिल्ली में 36578 सक्रिय केस हैं.