देश इस बार स्वतंत्रता का 75वां वर्ष मना रहा हैं। आजादी के अमृत महोत्सव को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। हर घर तिरंगा अभियान भी जोर शोर से चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी आजादी के अमृत महोत्सव का रंग जमा हुआ नजर आ रहा है। दरअसल, आजादी के 75 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘हर घर तिरंगा’ मुहिम की शुरुआत की।
इस मुहिम में केंद्र सरकार ने 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर में तिरंगा लगाने की अपील की। इसी को देखते हुए विक्की कौशल (Vicky Kaushal Instagram) ने इस मुहिम में अपना योगदान देते हुए इंस्टाग्राम पर अपनी डीपी बदल दी है। आइये दिखाते हैं आपको बाकी सेलेब्स की फोटोज।
Also Read – कारम डैम में मंत्री तुलसीराम सिलावट ने किया झंडावंदन, रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल सहभागियों का किया सम्मान
शेरशाह फिल्म से सिद्धार्थ मल्होत्रा में जो देश के प्रति उनकी भक्ति थी वो असल जिंदगी में भी देखने को मिल रही है। दरअसल, एक्टर ने भी अपनी इंस्टा प्रोफाइल को तिरंगे में बदल दी है।
बींग ह्यूमन सलमान खान ने भी हर घर तिरंगा अभियान का साथ देते हुए अपने घर पर तो तिरंगा लगाया ही साथ ही सोशल मीडिया प्रोफाइल भी बदल दी है।
वरुण धवन (Varun Dhawan) ने भी हर घर तिरंगा मूवमेंट का सहयोग करते हुए, पूरी तरह से देश प्रेम में डूबे दिखे। एक्टर ने भी अपनी इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफाइल फोटो बदल डाली है।
ऐसे कई सेलेब्स है जिन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफाइल फोटो बदल डाली है और हर घर तिरंगा अभियान का साथ देते हुए अपनी प्रोफाइल पर तिरने का फोटो लगाया है। अनुपम खेर ने ट्विटर पर भारतीय तिरंगे के साथ ना सिर्फ फोटो शेयर की बल्की उसे अपनी प्रोफाइल पिक्चर भी लगाई है। अनुपम ने अपने घर पर भी तिरंगा लगाया है।