द पार्क इंदौर ले कर आ रहा है दिल्ली की गलियों का स्वाद, 12 अगस्त से 21 अगस्त तक चलेगा फूड फेस्टिवल

diksha
Published on:

इंदौर: द पार्क इंदौर इंदौरी फ़ूड लवर्स के लिए लेकर आ रहा है दिल्ली 6 फ़ूड फेस्टिवल जिससे दिल्ली का ज़ायका और स्वाद हमें इंदौर में रह कर ही मिल सकें l दिल्ली का नाम सुनते ही सबसे पहला ख्याल आता है दिल को खुश कर देने वाले वहां के लाजवाब जायके का l वहाँ के अनूठे स्वाद और लोकप्रिय व्यंजन को द पार्क इंदौर में शेफ गौरव मल्होत्रा द्वारा तैयार किए हुए व्यंजनों को परोसा जाएगा l यह फ़ूड फेस्टिवल 12 अगस्त से 21 अगस्त, 2022 तक आयोजित किया जाएगा l

द पार्क इंदौर के एग्जीक्यूटिव शेफ गौरव मल्होत्रा ने कहा ‘दिल्ली का स्पाइसी जायका बेहद लोकप्रिय है | हम दिल्ली के मशहूर पकवान इंदौर वासियों के लिए लेकर आए हैं l ‘दिल्ली 6’ फ़ूड फेस्टिवल के लिए द पार्क इंदौर बहुत उत्साहित है और इसके लिए लगभग सारी तैयारियां भी हो गई है l फेस्टिवल में उपलब्ध व्यंजन का एक्सक्लूसिव मेन्यू खास तौर से इस फूड फेस्टिवल के लिए तैयार किया गया है l व्यंजनों में दिल्ली के स्पेशल मसाले उपयोग किए जाएंगे l यह मेन्यू इंदौर के लोगों के स्वाद को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है जो यहाँ के लोगों को बहुत पसंद आएगा l’

Must Read- धार: राधेश्याम जुलानिया के कार्यकाल में शुरू हुआ था डैम का निर्माण, घोटाला करने वालों के खिलाफ क्या कदम उठाएंगे मामाजी?

द पार्क इंदौर के जनरल मेनेजर देबजीत बैनर्जी ने बताया कि ‘द पार्क इंदौर अपने मेहमानों की पसंद को ध्यान में रख कर इस तरह के फ़ूड फेस्टिवल का आयोजन पहले से करता आ रहा है और इस बार हमारे एग्जीक्यूटिव शेफ गौरव मल्होत्रा द्वारा दिल्ली का लाजवाब स्वाद इंदौर में परोसा जाएगा | जिससे शहर के लोगों को एक 5 स्टार होटल की हाइजीन के साथ-साथ दिल्ली के असली ज़ायके का मज़ा मिल सके l इस फ़ूड फेस्टिवल के दौरान केवल दिल्ली का ज़ायका ही नहीं बल्कि दिल्ली वाला नजारा भी लोगों को देखने को मिलेगा l लंच के साथ-साथ डिनर में भी आप इस फ़ूड फेस्टिवल के स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे |’

दिल्ली 6 फ़ूड फेस्टिवल में वेजेटेरियन और नॉन वेजेटेरियन दोनों ही तरह के स्वाद उपलब्ध होंगे l दरयागंज के स्वादिष्ट छोले भटूरे और मटर कुल्छे, चंगेज़ी चिकन, मोटे सीक कबाब, दिल्ली 6 विशेष हलीम, अर्सलान बटर चिकन, चिकन/मटन कोरमा, चवरी बाज़ार चाट स्पेशल जिसमे दही भल्ला, टिक्की चाट, कचोरी आलू, पपड़ी चाट हैं l साथ ही मीठे में छेना राम कराची हलवा और दौलत की चाट का स्वाद ले सकेंगे l

दिल्ली के मशहूर जायकों के साथ द पार्क इंदौर आपके इंतज़ार में है …