कलेक्टर मनीष सिंह की बड़ी कार्यवाही, 33 आरोपियों को किया जिलाबदर

Akanksha
Published on:

इंदौर : जिले में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मनीष सिंह के निर्देशन में आपरधिक तत्वों और माफियाओं के विरुद्ध लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी सिलसिले में आज आपराधिक गतिविधियों में संलग्न 33 आरोपियों को जिलाबदर किया गया है। उक्त सभी आरोपियों के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों में अनेक अपराध पंजीबद्ध हैं।

इसी संबंध में जारी आदेश के अनुसार, जिन आरोपियों को जिलाबदर किया गया है, उनमें रावजी बाजार थाना क्षेत्र के हनी उर्फ हिमांशु पिता बाबूसिंह चौहान तथा विक्की उर्फ माडल उर्फ रितेन्द्र पिता शिव बहादुर ठाकुर, छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मण पिता हरिसिंह बरगुंडा तथा अरूण पिता माघवदास बैरागी, भवंरकुआ थाना क्षेत्र के तपन रूणवाल पिता हेमराज रूणवाल तथा राजू पिता नेपालसिंह ठाकुर, राऊ थाना क्षेत्र के सूरज पिता शंकरलाल सोनकर, पलासिया थाना क्षेत्र के अन्नी उर्फ अनिकेत पिता दीपक कैथवास, विजय पिता मुकेश चौहान, तथा कपिल पिता दिनेश कौशल, परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के राजेश पिता बैजनाथ भोई, विक्रांता उर्फ विक्रम पिता विनोद बैरवा तथा सूरज उर्फ खेलू पिता प्रेमनारायण मण्डाड, मल्हारगंज थाना क्षेत्र के अंकित पिता रामराज कौशल, तुकोगंज थाना क्षेत्र के नितिन पिता अशोक, राजकुमार उर्फ चायना पिता लक्ष्मणसिंह राठौर तथा रमेश उर्फ कारिया पिता श्यामलाल वर्मा, किशनगंज थाना क्षेत्र के शेरू पिता सलीम शेख, विजयनगर थाना क्षेत्र के जितेन्द्र उर्फ गोलू उर्फ बवाल पिता सुरेश उज्जैनी, सदर बाजार थाना क्षेत्र के सुरेश पिता लक्ष्मीनारायण प्रजापति शामिल हैं।

इसी प्रकार, जिन्हें कलेक्टर द्वारा जिलाबदर किया गया है, उनमें संयोगितागंज थाना क्षेत्र के शुभम सिलावट पिता अरूण सिलावट तथा हरदीप पिता जीत कुमार बारबर, जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के सन्नी खरे पिता मनोहर खरे, खजराना थाना क्षेत्र के शेख असलम उर्फ मच्छी पिता शेख भय्यू रमजानी, पंढरीनाथ थाना क्षेत्र के जिशान पिता मोहम्मद इदरीश तथा बंटी टापिया उर्फ परवेज अली पिता मुख्तियार अली, एरोड्रम थाना क्षेत्र के भोला मद्रासी उर्फ विजय उर्फ विक्की पिता अशोक यशोद, छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र के विजय उर्फ टोनी पिता किशोर इंचुरकर, गांधीनगर थाना क्षेत्र के कृष्णा पिता रामाजी पाटिल, गौतमपुरा थाना क्षेत्र के शेरू पिता इकबाल उर्फ बालाबेग, बेटमा थाना क्षेत्र के तैय्यन उर्फ इमरान पिता नासिर, महू थाना क्षेत्र के मोसिन पिता बशीर अहमद तथा आजाद नगर थाना क्षेत्र के प्रवीण पिता प्रताप महुनिया शामिल हैं।