अर्जुन राठौर। इंदौर के नए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आज ही नगर निगम में अपना कार्यभार संभाला और आज उन्होंने इंदौर के लोगों के लिए एक बेहद राहत भरी घोषणा की है उनका कहना है कि वैध कालोनियों और शहर में 1000 स्क्वायर फीट में बनने वाले मकानों के नक्शे मात्र 3 दिन में स्वीकृत कर दिए जाने चाहिए ।
सचमुच महापौर के इस घोषणा से हजारों लोगों को राहत मिलेगी जो अपने मकान बनाने का सपना देखते हैं अभी तक होता यह था कि 1000 स्क्वायर फीट तक के नक्शे पास कराने में भी एड़ी चोटी का जोर लगता था और नगर निगम के इंजीनियरों की भेंट पूजा अलग से करना पड़ती थी और इस भेंट पूजा में इंदौर के तथाकथित आर्किटेक्ट ठेकेदारों का भी बड़ा हिस्सा रहता था जो अपने क्लाइंट्स से खुलेआम कहते थे कि बगैर लिए दिए कोई काम नहीं होगा और यही वजह थी कि 1000 स्क्वायर फीट के नक्शे को भी अलग-अलग स्तरों पर उलझाया जाता था और यदि किसी तरह ले देकर भी नक्शा पास हो गया तो व्यक्ति अपने आप को धन्य मानता था कि उसने अपने छोटे से मकान का नक्शा किसी तरह पास करा लिया ।
Must Read- नवनिर्वाचित महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने ग्रहण किया पदभार, नगर निगम अधिकारियों की ली बैठक
लेकिन अब नए महापौर की घोषणा बेहद राहत भरी है यदि सचमुच 3 दिन में 1000 फिट के नक्शे पास होने लग गए तो हजारों लोगों को मकान बनाने में बेहद आसानी हो जाएगी देखने वाली बात यह भी है कि कहीं नक्शा विभाग के इंजीनियर इस योजना को साजिश पूर्वक फेल ना कर दें क्योंकि इस घोषणा से उनकी ऊपरी कमाई बंद हो जाएगी इसके लिए यह जरूरी है कि जिन लोगों ने भी आवेदन दिया है यदि 3 दिनों का नक्शा पास नहीं होता है तो इसके लिए एक मॉनिटरिंग ऑफिसर नियुक्त किया जाए जो यह देखें कि नक्शा किसी कागज के अभाव में रोका गया है या फिर और कोई उद्देश्य है ।