ममता की BJP को खुली चुनौती, बोली- हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार कराए, जेल से भी जीतूंगी चुनाव

Akanksha
Published on:

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में 2021 में होने वाले चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी लगातार तेज है। जिसके चलते सभी दलों के बीच बयानबाजी भी जारी है। वही, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बांकुड़ा में एक रैली में बीजेपी पर सीधा हमला किया है। उन्होंने कहा कि, बीजेपी पार्टी बदलने के लिए तृणमूल कांग्रेस के विधायकों को पैसों का लाालच दे रही है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि, बीजेपी झूठ का पुलिंदा है और राष्ट्र का सबसे बड़ा अभिशाप है। उन्होंने कहा कि, चुनाव आने से पहले बीजेपी टीएमसी नेताओं को डराने के लिए स्टिंग ऑपरेशन का मुद्दा उठा लेते हैं। मगर मैं ऐसे लोगों से स्पष्ट रूप से कहती हूं कि मैं भाजपा या किसी भी एजेंसी से नहीं डरती हूं।

उन्होंने आगे कहा कि “अगर भाजपा में हिम्मत है, तो मुझे गिरफ्तार कराए। मैं जेल से भी चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करूंगी।” सीएम ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि, कुछ लोग सट्टेबाजों की तरह काम कर रहे हैं, और उन्हें यह भ्रम है कि इससे भाजपा सत्ता में आ सकती है।