इंदौर में अब तक हुई साढ़े 17 इंच बारिश, पिछले वर्ष की तुलना में 4 इंच रही अधिक

diksha
Published on:
weather alert

इंदौर: जिले में जारी मानसून सत्र में अब तक गत वर्ष आज दिनांक तक हुई वर्षा की तुलना में 101.8 मिलीमीटर (4 इंच) अधिक औसत वर्षा हो चुकी है। जिले में इस वर्ष अब तक 441.3 मिलीमीटर (लगभग साढ़े 17 इंच) औसत वर्षा हुई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि में जिले में 339.5 मिलीमीटर (लगभग साढ़े 13 इंच) औसत वर्षा दर्ज की गई थी।

Must Read- गोस्वामी तुलसीदास की जयंती पर संस्कृति मंत्री ने किया अयोध्याकांड का पाठ, 9 अक्टूबर को होगी प्रतियोगिता
भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के इंदौर क्षेत्र में 481.2 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 448 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 409.8 मिलीमीटर, देपालपुर में 516.3 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 351 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष आज दिनांक तक जिले के इंदौर क्षेत्र में 275.5 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 275.6 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 373.8 मिलीमीटर, देपालपुर में 347.5 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 425.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी।