पीएम ने राहुल पर साधा निशाना, बोले- वैक्सीन पर कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं, लेकिन…’

Akanksha
Published on:

पीएम मोदी ने आज कोरोना महामारी की एक बार फिर बढ़ती रफ़्तार को देखते हुए मुख्यमंत्रियों के साथ अहम बैठक ली. इस बैठक में सबसे अधिक चर्चा वैक्सीन को लेकर रही. कोरोना वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन बहुत जल्द आएगी. इस पर तेज़ी से काम किया जा रहा है. इसके समय को लेकर हम कुछ नहीं कर सकते हैं.

पीएम ने साथ ही कोरोना वैक्सीन को लेकर हो रही राजनीति को लेकर कहा कि कुछ लोग इस पर राजनीति खेल रहे हैं, हालांकि उन्हें रोका भी नहीं जा सकता है. आगे पीएम ने कहा कि, असल में हम इसकी समय सीमा को तय नहीं कर सकते हैं. यह काम वैज्ञानिकों के हाथों में है न कि हमारे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ”वैक्सीन आने पर फ्रंटलाइन वर्कर्स सभी की प्राथमिकताएं होनी चाहिए, केंद्र-राज्यों को एक साथ काम करना होगा.” पीएम ने इसके वितरण और उपलब्धता को लेकर कहा कि यह काम पारदर्शिता के साथ संपन्न होगा.

राहुल गांधी ने किया था ट्वीट…

बता दें कि हाल ही में कोरोना की वैक्सीन के संबंध में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया के सहारे मोदी सरकार पर हमला किया था. उन्होंने कई तरह के सवाल पूछते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा था कि, ”सभी कोरोना वैक्सीन में से भारत सरकार कौन से वैक्सीन की चुनाव करेगी और क्यों?, किसे कोरोना वैक्सीन पहले दी जाएगी और वैक्सीन वितरण को लेकर क्या रणनीति है?. कोरोना वैक्सीन मुफ्त दिलाने के लिए पीएम केयर फंड का इस्तेमाल किया जाएगा? सभी भारतीयों को कोरोना वैक्सीन कब तक लगाई जाएगी?”