केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश के भ्रष्ट आरटीओ विभाग को लेकर चिट्ठी क्यों लिखी ?

Suruchi
Published on:

अर्जुन राठौर

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा मध्य प्रदेश सरकार को आरटीओ विभाग द्वारा की जा रही बेरियर की अवैध वसूली को लेकर एक चिट्ठी लिखी गई थी जिसमें कहा गया था कि बैरियर पर अवैध रूप से वाहनों को रोककर उनसे वसूली की जा रही है इस वजह से मध्य प्रदेश सरकार की बदनामी हो रही है ।

Read More : इंग्लैंड : कॉमनवेल्थ गेम्स में असुविधाओं के बीच भारतीय खिलाड़ी, ना खाने को अच्छा खाना और रूम भी करना पड़ रहे शेयर

उन्होंने अपनी चिट्ठी में कहा कि मध्य प्रदेश सरकार को इस अवैध वसूली को रोकना चाहिए ताकि सरकार की बदनामी नहीं हो उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के आरटीओ विभाग द्वारा आज भी प्रदेश की सीमाओं के तमाम बैरियर पर अवैध वसूली का कार्य लगातार किया जा रहा है और ऐसा लगता है कि केंद्रीय मंत्री द्वारा लिखी गई चिट्ठी का इस विभाग की कारस्तानी पर कोई असर नहीं हुआ है वरना अभी तक तो सरकार की ओर से इस विभाग के अधिकारियों तक निर्देश पहुंच चुके होते की बैरियर की अवैध वसूली तुरंत प्रभाव से बंद कर दी जाए ।

Read More : आप ने एमसीडी चुनाव पर दायर की याचिका, सुप्रीम कोर्ट ने कार्यवाही करते हुए केंद्र और चुनाव आयोग को जारी किया नोटिस

बताया जाता है कि बैरियर पर होने वाली अवैध वसूली की बंदरबांट अधिकारियों द्वारा की जाती है और इसका शिकार होते हैं दूसरे प्रदेशों से गुजरने वाले तमाम व्यवसायिक वाहन । केंद्रीय मंत्री द्वारा लिखी गई चिट्ठी में इस बात को स्पष्ट किया गया था कि बैरियर पर इस तरह की कोई वसूली वैधानिक रूप से नहीं की जा सकती और अन्य प्रदेशों में भी इस तरह की वसूली नहीं हो रही है कुल मिलाकर आरटीओ विभाग के बेईमान अधिकारी सरकार की छवि को बदनाम करने में लगे हुए हैं ।