Indore: इंदौर विकास प्राधिकरण में आज अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा और मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार ने प्राधिकरण में लंबित पड़े नामांतरण, लीज नवीनीकरण और फ्री होल्ड के प्रकरणों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान सभी संपदा अधिकारी, सहायक संपदा अधिकारी और संबंधित लिपिक वहां उपस्थित थे.
लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा में इनका निराकरण तय समय सीमा में करने के कड़े निर्देश देकर एक अभियान चलाकर सभी प्रकरणों को सुलझाने की बात कही है.
Must Read- आरडीएसओ के कर्मचारियों को मिली बड़ी राहत, निजी लैब में भी करा सकेंगे जांच
मुख्य कार्यपालक अधिकारी आरपी अहिरवार ने बताया कि लंबे समय से लंबित प्रकरणों को देखते हुए संपदा अधिकारी मनीष श्रीवास्तव को इनका निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं. लंबित प्रकरणों में अब अधिकारी हर सप्ताह बुधवार और गुरुवार को कार्यालय में निर्धारित किए गए स्थान पर ऐसे प्रकरण जिन में लंबित होने का कारण कोई दस्तावेज या औपचारिकता की कमी है उसे पारदर्शी तरीके से अपने समक्ष सुनकर निराकरण करेंगे.
ऐसे आवेदक जिनके नामांतरण, लीज नवीनीकरण, फ्री होल्ड या अन्य प्रकरण संपदा की शाखा में लंबित पड़े हुए हैं. अधिकारियों के समक्ष अगस्त से शुरू होने वाली बुधवार और गुरुवार की सुनवाई में 11 बजे से 5 बजे तक अपना पक्ष रख सकेंगे. जिन प्रकरणों में कार्यपालक अधिकारी या अध्यक्ष का निर्णय महत्वपूर्ण होगा उन्हें भी प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाएगा.