दिल्ली में कोरोना का कहर,बीते 24 घंटो में फिर हुई 98 मौत

Share on:

दिल्ली में कोरोना ने अब तक का सबसे भयावह रूप दिखाया है। कोरोना से होने वाली मौतों में भयानक इजाफा हुआ है। देश की राजधानी में अभी कोरोना संक्रमित मरीजो की मौत की संख्या 8 हजार से ज्यादा हो गई है। दिल्ली में अब हालत ऐसे बताये जा रहे है कि शवों को जलाने के लिए करीब 3-4 घंटे का लम्बा इंतज़ार करना पड़ रहा है।

त्योहार के इस सीजन के बाद दिल्ली में फिर से कोरोना का प्रकोप देखने को मिला। बीते 24 घंटो में दिल्ली में 98 मौते और 7,546 नए केस सामने आए हैं। इसी के साथ दिल्ली में कुल मौतों का आंकड़ा 8 हजार से ज्यादा हो गया है और लगभग कुल संक्रमितों की संख्या 5,10,630 हो गई है। बीते दिन यानि बुधवार को राजधानी में मौतों का एक नया रिकॉर्ड बना था है इस दिन कोरोना के चलते 131 लोगो की मौत हुई थी। दिल्ली में अभी तक एक्टिव मामले की संख्या 43,221 है।

बीते 24 घंटो में दिल्ली में 62,437 टेस्ट हुए हैं। जिस में आरटीपीसीआर में 22,067 और एंटीजन में 40,370 टेस्ट हुए। दिल्ली में हुए आरटीपीसीआर टेस्ट का अब तक का बहुत बड़ा आकंड़ा है। दिल्ली में अभी संक्रमण दर 12.09 फीसदी है और रिकवरी दर 89.96 फीसदी तक पहुंच गई है। यहाँ पर करीब 8.46 फीसदी एक्टिव मरीजों की दर है। राजधानी में में कोरोना डेथ रेट 1.57 फीसदी है। अब तक यहां पर कुल 56,53,091 टेस्ट हो चुके हैं।