उज्जैन : इस वर्षा सत्र में उज्जैन जिले में सर्वाधिक वर्षा नागदा तहसील में 585 मिमी रिकार्ड की गई है, जबकि सबसे कम वर्षा झारड़ा तहसील में 337 मिमी वर्षा हुई है। अभी तक इस वर्ष जिले में औसत 626.9 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। गत वर्ष इसी अवधि में जिले में औसत 358.6 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई थी।
Read More : सोने के भाव में आई गिरावट, जाने अपने शहर के रेट
भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में पिछले चौबीस घंटे के दौरान चारों ओर वर्षा हुई है। चौबीस घंटे के दौरान जिले की उज्जैन तहसील में 4, घट्टिया में 18, खाचरौद में 10, नागदा में 16, बड़नगर में 2, महिदपुर में 5, झारड़ा में 5, तराना में 16 मिमी एवं माकड़ोन में 8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इस प्रकार चौबीस घंटे के दौरान जिले में औसत 9.3 मिमी वर्षा हुई है।
Read More : 1 अगस्त को मनाया जाएगा नाना महाराज तराणेकर का 125वां जन्मोत्सव, नितिन गडकरी होंगे मुख्य अतिथि
जिले में इस वर्ष अभी तक उज्जैन तहसील में 472, घट्टिया में 488, खाचरौद में 363, नागदा में 585, बड़नगर में 342, महिदपुर में 417, झारड़ा में 337, तराना में 485 एवं माकड़ोन तहसील में 354 मिमी वर्षा हुई है। गत वर्ष इसी अवधि में उज्जैन तहसील में 279, घट्टिया में 375, खाचरौद में 356, नागदा में 365, बड़नगर में 475, महिदपुर में 340, झारड़ा में 414 एवं तराना में 265 मिमी वर्षा हुई थी।