इंदौर : संभागायुक्त डॉ शर्मा ने सभी कलेक्टर से वीसी पर की चर्चा, कावंड़ यात्रियों की सुरक्षा के लिए की जाएगी उचित व्यवस्था

Suruchi
Published on:

इंदौर(Indore) : संभागायुक्त डॉ पवन कुमार शर्मा ने आज इंदौर संभाग के सभी कलेक्टर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बांधों में बढ़ते जलस्तर एवं कावंड़ यात्रियों की सुरक्षा के लिए की जा रही व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की। वीसी में पुलिस महानिरीक्षक राकेश गुप्ता एवं संभाग के सभी कलेक्टर उपस्थित रहे। संभागायुक्त डॉ शर्मा ने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए कि बांधों में बढ़ते हुए जल स्तर की नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाए।

यदि जलस्तर ज्यादा बढ़ता है तो पहले से ही आसपास के क्षेत्र के लोगों को मुनादी पिटवा कर, कोटवार और पटवारी के माध्यम से सचेत करा कर अलर्ट जारी किया जाए। उन्होंने सभी कलेक्टर से चर्चा कर नदियों के जलस्तर एवं उनके पास बसे गांव के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिन बांधों में जल स्तर ज्यादा बढ़ रहा है वहां बोटिंग आदि गतिविधियां तत्काल रुप से बंद कर दी जाएं।

Read More : दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को मात दी टीम इंडिया ने, अक्षर पटेल ने खेली रिकॉर्ड पारी

संभागायुक्त डॉ शर्मा ने कावंड़ यात्रियों हेतु सभी प्रमुख एवं छोटे मार्गों पर की जा रही व्यवस्थाओं के संबंध में भी जानकारी ली। सभी कलेक्टरों ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा हेतु प्रमुख मार्गों पर भारी वाहन जैसे ट्रक आदि का आवागमन प्रतिबंधित किया जा रहा है। संभागायुक्त डॉ शर्मा ने कहा कि यात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए हर 20 किलोमीटर पर एक मेडिकल वाहन की व्यवस्था की जाए।

Read More : मंकीपॉक्स को लेकर मध्य प्रदेश में जारी हुई गाइडलाइन, स्वास्थ्य विभाग ने दिए निर्देश

वाहन में चिकित्सक के साथ-साथ जरूरी फर्स्ट एड का सामान भी उपलब्ध रहे। पुलिस महानिरीक्षक गुप्ता ने बताया कि मार्गों में बने ब्रिज पर गाड़ियों की ओवरस्पीडिंग ना हो इसके लिए पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग की भी व्यवस्था की जा रही है। संभागायुक्त डॉ शर्मा ने निर्देश दिए कि सभी कलेक्टर कावंड़ यात्रा वाले छोटे मार्गों पर उचित व्यवस्था के लिए स्थानीय पुलिस अधीक्षकों के साथ चर्चा कर कार्यनीति तैयार करें। यात्रा के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए सभी जरूरी पुख्ता इंतजाम किए जाए। सभी यात्रा मार्गों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाए।