दिल्ली : मर्डर के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को जेल में आया था कॉल, कहा “मुसेवाला मार दित्ता”

Shivani Rathore
Published on:

पंजाब (Punjab) के प्रसिद्ध गायक और अभिनेता सिद्धू मुसेवाला (Sidhu Musewala) की हत्या 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में गोलियों से भूनकर कर दी गई थी। यह घटना तब हुई जब सिद्धू मुसेवाला अपने चार साथियों के साथ अपनी थार गाडी से किसी रिश्तेदार से मिलने उसके घर जा रहे थे। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पंजाब पुलिस के द्वारा एनकाउंटर में मार दिया गया इसके साथ ही एक आरोपी को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया । घटना के बाद से ही पंजाब, हरियाणा, राजस्थान आदि राज्यों के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके कनाडा बेस्ड साथी गोल्डी बराड़ का नाम इस हत्याकांड से जुड़ गया था।

Also Read-उत्तराखंड : हरिद्वार के शिवालिकनगर में पढ़ी गई सामूहिक नमाज, शिकायत के बाद 8 दुकानदार गिरफ्तार

एक फोन कॉल से लॉरेंस बिश्नोई की बड़ी भूमिका आई सामने

सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड में एक फोन कॉल से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की बड़ी भूमिका इस हत्याकांड में सामने आई है। गौरतलब है कि यह फोन कॉल दिल्ली की हाई सिक्योरिटी तिहाड़ जेल के अंदर आया था । लगभग 1.30 मिनट के इस फोन कॉल में बातचीत कुछ इस प्रकार है-

शूटर जेल में बिश्नोई के साथी से : हैलो… बात हो सकती है?
बिश्नोई का साथी : हां, बिल्कुल हो सकती है…
शूटर: बात करवाना…एक जरूरी बात है
बिश्नोई का साथी: एक मिनट रुको…
लॉरेंस बिश्नोई – हैलो
लॉरेंस से शूटर:- मैं का स्पीकर ऑन तो नहीं, गोल्डी नूं लाई फोन मेरी गल्ल
शूटर: बहुत मुबारकां प्रा को, ठीक हो, ठीक हो
लॉरेंस: हां
शूटर: मैं केहा कि ज्ञानी चढ़ा दित्ता गड्डी
लॉरेंस: हैं
शूटर : ज्ञानी चढ़ा दित्ता गड्डी
लॉरेंस: की करता
शूटर: मैं केहा कि ज्ञानी चढ़ा दित्ता गड्डी, मूसेवाला मार दित्ता
लॉरेंस: मार दित्ता ओके काट दे

Also Read-सीबीएसई 12 वीं परीक्षा परिणाम : 100 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया बुलंदशहर की तान्या सिंह ने, मिले 500 में से 500 नंबर