उत्तराखंड : हरिद्वार के शिवालिकनगर में पढ़ी गई सामूहिक नमाज, शिकायत के बाद 8 दुकानदार गिरफ्तार

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 22, 2022

धर्म नगरी हरिद्वार (Haridwar) के शिवालिकनगर (Shivaliknagar) के पीठ बाजार प्रति सप्ताह बुधवार को लगने वाले बाजार में सामूहिक नमाज पड़े जाने का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों के द्वारा शिकायत किए जाने पर पुलिस विभाग के द्वारा 8 दुकानदारों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार 8 आरोपी उक्त पीठ बाजार में प्रति बुधवार सब्जी बेचने का कार्य करते हैं।

Also Read-सीबीएसई 12 वीं परीक्षा परिणाम : 100 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया बुलंदशहर की तान्या सिंह ने, मिले 500 में से 500 नंबर

घटना का वीडिओ भी बना लिया गया

हरिद्वार के शिवालिकनगर के पीठ बाजार में सामूहिक नमाज पढ़े जाने के दौरान किसी व्यक्ति के द्वारा घटना का वीडिओ भी बना लिया गया। जिसके बाद स्थानीय व्यक्तियों के द्वारा आपत्ति लेते हुए पुलिस विभाग में शिकायत की गई, जिसके बाद उक्त गिरफ्तारी की कार्यवाही की गई। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार लोगों के नाम अशरफ, मुस्तफा, अशरफ असगर, मोहम्मद निजाम, नसीम, सज्जाद अहमद, मुर्सलीन, निवासीग मोहल्ला पांवधोई ज्वालापुर और इकराम निवासी ग्राम बढ़ेडी राजपूताना पता चले हैं । अभी 8 आरोपितों पर शांतिभंग की धारा में चालान कर दिया गया है।

Also Read-दिल्ली : एलजी ने कसा केजरीवाल पर शिकंजा, शराब लाइसेंसधारियों को अनुचित लाभ देने के हैं आरोप

हाल ही में लखनऊ के लुलु मॉल में हुआ था ऐसा ही मामला

पिछले सप्ताह ही लखनऊ के सबसे बड़े मॉल लुलु मॉल में भी इसी तरह से मॉल के कर्मचारियो के द्वारा सामूहिक नमाज पढ़ने का मामला सामने आया था। जिसके बाद हिन्दू संगठनों के द्वारा आपत्ति ली गई थी, साथ ही हनुमान चालीसा और सुंदरकांड करने की बात भी कही गई थी। उक्त मामला भी बहुत सुर्ख़ियों में रहा था। गौरतलब है कि उक्त लुलु मॉल का उद्घाटन उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया था।