इंदौर। आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी की कार्यपालन निदेशक प्रतिभा पाल ने बताया कि स्मार्ट सिटी इंदौर द्वारा महात्मा स्मार्ट सिटी इंदौर द्वारा महात्मा गांधी रोड पर फसाड डेवलपमेंट के रूप में एक नवाचार किया जा रहा है। जिसमे दुकानदार खुद के खर्च पर एक समान फसाड़ लगा रहे है। स्मार्ट सिटी की कार्यपालन निदेशक प्रतिभा पाल द्वारा बताया कि अमृतसर में गोल्डन टेंपल एवं जयपुर के मार्केट की तर्ज पर समान फसाड़ विकसित की जा रही है।
इस संबंध में पूर्व में एमजी रोड के सभी व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों से चर्चा की गई चर्चा उपरांत फसाड़ का डिजाइन हेतु सुझाव एवं सहमति ली जाकर डिजाइन को अंतिम रूप दिया गया। कार्य की शुरुआत आज से राजवाड़ा के सामने शिव विलास पैलेस के दुकानों से की गई है कार्य को शीघ्र पूर्ण करने हेतु कई एजेंसियों को नियुक्त किया जा रहा है तथा कार्य को आगामी दो-तीन महीने में पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा।
Must Read- निगम की स्वीकृति के विपरीत कमर्शियल उपयोग करने पर भवन को सील कर जारी किया कारण बताओ नोटिस
पाल द्वारा बताया गया जिस तरह से एमजी रोड के निवासियों द्वारा स्वयं अपने भवनों के बाधक भाग को स्वयं हटाने का जो अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया गया है उसी तरह फसाढ विकसित करने में सभी निवासी गण व्यापारी गण सहयोग प्रदान करेंगे तथा एमजी रोड का विकास पूरे देश में एक उदाहरण पेश करेगा !पूरे मार्ग पर दुकानों के ऊपर एक स्वरूप के फसाढ लगाए जाने पर एकरूपता एवं सुंदरता दिखाई देगी।