त्योहारों के समय बरती गयी लापरवाही के नतीजे, बढ़ने लगे कोरोना के मामले

Shivani Rathore
Published on:
corona cases

प्रदेश में त्योहारों के बाद एक बार फिर से कोरोना वायरस सक्रिय नजर आ रहा है। प्रदेश में लगातार मामले बढ़ते हुए दिखाई दे रहे है जिसकी मुख्य वजह है कि त्योहारों के समय बाजारों में जनता द्वारा बरती गई लापरवाही। प्रदेश के महानगरों में कोरोना के नए मामले मिलने की दर बढ़ गई है। मध्य प्रदेश में कोरोना का केंद्र रहा इंदौर, भोपाल और ग्वालियर में दीपावली के बाद नये पाजीटिव केस मिलना बढ़ गए है।

मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटो में अभी तक 922 नये पाजीटिव मामले सामने आये जिसमें 10 लोगो ने इस वायरस से दम तोड़ दिया है। और अभी ऐसे आशंका जताई जा रही है की अगर टेस्ट और सैंपलों के संख्या बढ़ाई जाए तो नए मामले सामने आने की रफ्तार और तेज हो जाएगी।

इंदौर का हाल
इंदौर में पिछले 24 घंटो में 194 मामले सामने आये है जिस में 3 लोगो की मौत भी हुई है। इंदौर में अभी तक 719 लोगो की मृत्यु कोरोना के से हुई है। और अभी तक इंदौर में 36,055 संक्रमित मरीजों में से 34,304 लोगो ने कोरोना को मात दी है। आज कुल मरीज़ 73 डिस्चार्ज हुए है। इस समय 2,032 पाजीटिव मरीज़ अपना उपचार करवा रहे है। इंदौर मेंअब तक 4,49,919 टेस्ट हुए है। नवम्बर के 16 दिनों मे इंदौर में 2,841 नये पाजीटिव मामले मिले है और नई 37 मौतें हुई है।

मध्य में प्रदेश अभी तक कोरोना का कहर
अभी तक मध्य प्रदेश में 3,106 लोगो की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। जिस में इंदौर में 719, भोपाल 500 , जबलपुर 214 ,ग्वालियर 169, सागर 128,उज्जैन 98,खरगोन 71 , दमोह 67 ,बैतूल 64,रतलाम 61,राजगढ़ 57,होशंगाबाद 54 ,धार 52 ,खंडवा और विदिशा 51 -51,रीवा 31 मौते म.प्र. हुई में।

बीते दिन मध्य प्रदेश में 922 नये पाजीटिव मामले सामने आये जिस में से इंदौर में 194 , भोपाल 207 , ग्वालियर 55 , जबलपुर 44 ,रीवा 37,विदिशा 28,रतलाम और सतना 26-26,बालाघाट 21,सागर और शिवपुरी 19-19,अशोकनगर 16, रायसेन और राजगढ़ 15-15,बैतूल 13,धार 12 नये पाजीटिव मामले सामने आये है।