देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना महामारी की लहर को देखते हुए नोएडा प्रशासन एक्शन में आ गया है और अपने स्तर पर वह की प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। दरअसल दिल्ली में फिर से कोरोना संक्रमण बढ़ गया है और दिल्ली-नोएडा से रोज़ हजारो लोग आना जाना करते है जिसके नोएडा में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। इस कारण नोएडा के प्रशासन ने कुछ ऐहतियाती कदम उठाने का फैसला लिया है।
गौतमबुद्ध नगर के एक अधिकारी के यह बात साफ़ तौर पर मान ली कि बॉर्डर से रोजाना हो रही आवाजाही की वजह से नोएडा जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ गया है। जिस कारण नोएडा सारकार ने इससे निपटने के लिए एक ठोस प्लान बनाया है। मिली जानकारी के अनुसार नोएडा प्रशासन ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सारी तैयारी कर ली है। अब प्रशासन ने कोरोना रोकथाम के लिए बॉडर पर रेंडम चेकिंग का प्लान बनाया है। इसके साथ ही जगह कोरोना के ज्यादा मामले मिले उस जगह को को माइक्रो कंटेनमेंट जोन में तब्दील किया जाएगा। और फिर उस मरीज की कांटेक्ट सैंपलिंग की जाएगी।
दिल्ली में कोरोना के चलते बढ़ सकती है सख्ती
दिल्ली में बढ़ती कोरोना की संख्या को लेकर के बार फिर से सख्ती की तैयारी कर ली है। बीते दिन दिल्ली के सीएम ने अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने शादी समारोह में 200 लोगों तक के शामिल होने की इजाजत को वापस ले लिया है। उन्होंने आगे कहा की दिल्ली में छोटे छोटे हिस्सों में लॉकडाउन भी लग सकता है। इस के लिए दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है।