इंदौर : पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए अनिवार्य ई-केवाईसी, 31 जुलाई तक जल्द करे लिंक

Suruchi
Published on:

इंदौर(Indore) : भारत सरकार तथा मध्य प्रदेश शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत 31 जुलाई 2022 तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सभी हितग्राहियों का ई-केवाईसी एवं आधार से बैंक खाता लिंकिंग की कार्यवाही पूर्ण की जानी निर्धारित की गई है। जुलाई माह के उपरांत 12वीं किश्त ई-केवाईसी एवं आधार से लिंक बैंक खाता में उन हितग्राहियों को प्रदान की जाएगी जिनके द्वारा ई-केवाईसी की कार्रवाई पूर्ण की जा चुकी है।

कलेक्टर मनीष सिंह ने जिले के सभी किसानों से अनुरोध किया है कि वे किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त करने के लिये 31 जुलाई तक अपना आधार तथा बैंक खाता लिंक कर ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण करें। उन्होंने बताया कि ई-केवाईसी कंप्लीट करने के लिये जिले में अभियान भी चलाया जा रहा है। किसान अपने नजदीकी सीएससी सेंटर/बैंक जाकर या फिर ऑनलाइन ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।

Read More : इंदौर : 80 हजार एलईडी लाईट से रोशन होगा शहर, आयुक्त ने लाईट लगाने के कार्यो का किया अवलोकन

सभी पंचायत सचिव/पटवारी भी यह सुनिश्चित करेंगे की आधार एवं बैंक खाता लिंक करने हेतु शेष हितग्राहियों को इस अभियान की व्यक्तिगत सूचना प्रदान कर बैंक/सीएससी सेंटर के माध्यम से आधार/बैंक खाता लिंकिंग की कार्यवाही पूर्ण कराई जाये। पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए आधिकारिक वेबसाईट https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर ई-केवाईसी कराया जा सकता है। वेबसाइट के होमपेज पर Farmers Corner सेक्शन पर ई-केवाईसी लिंक पर क्लिक करें।

Read More : इंदौर : देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में आयोजित की जा रही है फोटो प्रतियोगिता, 30 जुलाई तक जमा करानी होगी तस्वीरें

कृषकों को अपनी डिटेल्स शो होने के उपरांत अगले बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर डालना है जो आधार से लिंक हो और उस पर Get OTP बटन पर क्लिक कर देना है। जैसे ही कृषक यूआईडीएआई द्वारा भेजे गए ओटीपी को सबमिट कर देते हैं तो उनकी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और उनको पीएम किसान की अगली किस्त प्राप्त हो सकेगी। नोडल अधिकारी नियुक्त हितग्राहियों के ई-केवाईसी पूर्ण करने के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है। जिसके तहत प्रत्येक पंचायत हेतु पटवारी/पंचायत सचिव/ग्राम रोजगार सहायक को नोडल बनाया गया है तथा संबंधित तहसील हेतु तहसीलदार नोडल अधिकारी रहेंगे। अनुविभागीय अधिकारी संबंधित अनुविभाग के नोडल अधिकारी तथा क्षेत्रीय उपायुक्त, भू-अभिलेख, संभागीय नोडल अधिकारी होंगे।