ग्लोबल बाजारों के मिले-जुले रुख के बाद मंगलवार को भारतीय बाजारों में भी कमजोरी दिखी। सोमवार को सेंसेक्स 260 अंकों तक टूटकर खुला तो निफ्टी भी 16250 के नीचे पहुंच गया है। भारतीय बाजार कमजोरी के साथ खुलने से कई स्टॉक्स कमजोर दिख रहे हैं। आज SGX निफ्टी में भी कमजोरी देखने को मिल रही है।वहीं सोमवार को अच्छी शुरुआत के बावजूद अमेरिकी बाजार फिसलकर बंद हुए। डाओ जोंस 600 अंक टूटकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के सऊदी अरब दौरे के बाद कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आई है।
ब्रेंट क्रूड 106 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुंच गया है। वहीं FIIs की बात करें तो उन्होंने इंडेक्स फ्यूचर्स में 1395 करोड़ रुपये की खरीदारी की है। जबकि DIIs ने सोमवार को कैश में 844 करोड़ रुपये खरीदारी की थी
Also Read – बे पटरी हुई ट्रैन से रुका मुम्बई-दिल्ली रेल यातायात एक बार फिर शुरू
भारतीय रुपया पहली बार 80 के पार पहुंचा
भारतीय रुपया 19 जुलाई के कारोबारी सेशन में पहली बार 80 का लेवल पार कर चुका है। रुपए का यह रिकॉर्ड निचला स्तर है। मंगलवार को रुपया डॉलर के मुकाबले पहली बार 80 रुपये के पार खुला है। डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को चार पैसे कमजोर होकर खुला है। डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया रुपया 79.97 के मुकाबले 80.01 प्रति डॉलर पर खुला है।