धामनोद के सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र में की जा रही है बस दुर्घटना के मृतकों की पहचान, लगातार जारी है राहत एवं बचाव कार्य

diksha
Published on:

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा धार जिले के खलघाट में सोमवार को हुई बस दुर्घटना को संज्ञान में लेते हुए प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देशों के अनुपालन में संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा स्वयं एवं अन्य अधिकारियों के साथ घटनास्थल पहुंचे। उनकी निगरानी में प्रशासन द्वारा बस का राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।

Must Read- खत्म हुआ आधार कार्ड सेंटर जाने का झंझट! FaceRD ऐप से घर बैठे होंगे सारे काम

संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने बताया कि प्राप्त सूचना के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त हुई बस जब इंदौर सरवटे बस स्टैंड से चली थी तब उसमें 12 सवारी एवं एक ड्राइवर सहित कुल 13 लोग इंदौर से महाराष्ट्र के लिये रवाना हुए थे। संभावना है कि रास्ते में कंडक्टर एवं अन्य यात्री बस में चढ़े या उतरे हों। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू मिशन के दौरान अभी तक कुल 13 शव प्राप्त हुए हैं एवं रेस्क्यू ऑपरेशन निरंतर रूप से जारी है। संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने बताया कि मृतकों की पहचान का कार्य धामनोद सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। स्थानीय लोगों एवं परिजनों की सहायता से तथा आईडी कार्ड की मदद से शवों की पहचान की जा रही है।