IPL 2020 का फाइनल मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशल स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने मुंबई के सामने 7 विकेट खोकर 156 रन बनाए हैं. इस दौरान कप्तान श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर बल्लेबाज रिसभ पंत ने दिल्ली के लिए अर्द्धशतकीय पारियां खेली. पंत ने 38 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से 56 और कप्तान अय्यर ने 50 गेंदों में नाबाद 65 रनों का योगदान दिया. ट्रेंट बोल्ट ने मुंबई के लिए इस दौरान शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवरों में 30 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं जयंत यादव को एक और कुलटर नाइल के खाते दो विकेट आए.
पिछल मैच में दिल्ली के लिए ओपनिंग करने वाले मार्कस स्टोइनिस ने इस मैच में भी दिल्ली के लिए ओपनिंग की. हालांकि वे बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर चलते बने. वहीं पिछले मैच में शानदार अर्द्धशतक लगाने वाले दूसरे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी कुछ ख़ास नहीं कर सके. उन्होंने 13 गेंदों में 15 रन बनाए. वहीं अजिंक्य रहाणे ने 4 गेंदों में 2 और हेटमायर ने 5 गेंदों में महज 5 रन बनाए.