IPL LIVE : मुंबई से भिड़ने के लिए मैदान में SRH-DC, टॉस जीत दिल्ली ने चुनी बल्लेबाजी

Akanksha
Published on:

आईपीएल 2020 के दूसरे एलिमिनेटर मुकाबले में आज दिल्ली और हैदराबाद के सामने खुद को फाइनल में पहुंचाने की जिम्मेदारी होगी. पहले क्वालीफाई मुकाबले में मुंबई ने दिल्ली को हराकर फाइनल में जगह बना ली थी. ऐसे में दूसरे नंबर की टीम होने के कारण दिल्ली को फाइनल में आने का एक और मौका मिला है. वहीं पहले एलिमिनेटर मुक़ाबले में बैंगलोर और हैदराबाद भिड़े थे, जहां हैदराबाद ने बैंगलोर को 6 विकेट से हराकर दूसरे एलिमिनेटर मुकाबले में जगह बनाई थी.

रविवार को खेले जाने वाले मैच में जो भी टीम जीत हासिल करेगी 10 नवंबर को फाइनल में मुंबई के सामने वह टीम होगी. बता दें कि फिलहाल IPL 2020 के इस 59वें मुकाबले के लिए दिल्ली ने टॉस जीत लिया है और उसने पहले बल्लेबाजी करने का फ़ैसला लिया है. शेख जायेद स्टेडियम में यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

इस प्रकार हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन…

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन…

शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, आर अश्विन, इनरिच नॉर्टजे, हर्शल पटेल, कगिसो रबाडा, प्रवीण दूबे.

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन…

डेविड वॉर्नर (कप्तान), रिद्धिमान साहा, मनीष पांडे, केन विलियमसन, जेसन होल्डर, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, राशिद खान, संदीप शर्मा, टी नटराजन, शाहबाज नदीम.