देश मे भारी बारिश का अलर्ट, मुम्बई सहित इन राज्यो में अति बारिश की संभावना

pallavi_sharma
Published on:

महाराष्ट्र समेत कई राज्यों पर इन दिनों मानसून मेहरबान है. जिसके चलते यहां इन दिनों जमकर बारिश हो रही है. मौसम विहग ने गुजरात, उत्तराखंड के लिए भी अलर्ट जारी कर दिया है. प्रशासन किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. महाराष्ट्र, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों के लिए मौसम विभाग ने विभिन्न प्रकार की चेतावनी जारी की है. मुंबई में आज के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और सोलन के लिए भी 8 और 9 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वी यूपी में भी आज से पांच दिनों तक भारी बारिश के आसार हैं.

Also Read – किस भाव में बिक रहा है आज, पेट्रोल और डीजल जाने के लिए देखे

मुंबई में पिछले कई दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है. गुरुवार को भी ज्यादातर इलाकों में बादल जमकर बरसे. मध्य रेलवे मार्ग पर एक ट्रैक पर दीवार गिरने के बाद लोकल ट्रेन सेवाओं को कुछ देर के लिए बंदकरना पड़ा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को शहर और उपनगरों में भारी बारिश के साथ अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी से बेहद भारी बारिश की संभावना जताई थी. एक अधिकारी ने बताया था कि आईएमडी ने कभी-कभी तेज हवाएं 40-50 किमी प्रति घंटे से 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना की भी भविष्यवाणी की. वहीं, मुंबई में रेल पटरियों पर कोई जल-जमाव नहीं था, दक्षिण मुंबई में मस्जिद और सैंडहर्स्ट रोड स्टेशनों के बीच हार्बर लाइन के डाउन (उत्तर-बाउंड) ट्रैक पर एक दीवार का एक छोटा सा हिस्सा गिर गया, जिससे मार्ग पर ट्रेन संचालन प्रभावित हुआ.