Indore: भू जल संरक्षण अभियान के तहत 626 स्कूल-कॉलेजों में लगाए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, जारी है अभियान

Shraddha Pancholi
Published on:

इंदौर। आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि शहर में चलाए जा रहे भू जल संरक्षण अभियान के तहत शहर के भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए नागरिकों को रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के लिए जागरूक किया गया, एवं इसके साथ ही शहर के धार्मिक स्थलों एवं स्कूल कॉलेज में भी रेन वाटर हार्वेस्टिंग लगाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया।

आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि शहर के स्कूल एवं कॉलेजों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लिए चलाए गए जागरूकता अभियान के अंतर्गत वर्षा जल संचयन में इंदौर के प्राइवेट स्कूल एवं कॉलेज ने भी बढ़ चढ़कर निगम के अभियान में अपनी भूमिका निभा रहे है, इस वर्ष अब तक इंदौर के प्राइवेट स्कूल और कॉलेज द्वारा 626 रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तैयार कर लिए है, जिनमें द इंटरनेशनल स्कूल ऑफ मुंबई, रेनेसा कॉलेज, श्री अरबिंदो कॉलेज, मार्थोमा अकैडमी, अल्पाइन स्कूल, रियान स्कूल, महाराजा शिवाजी राव स्कूल, छत्रपति शिवाजी राव नरेंद्र तिवारी मार्ग, वैष्णव कन्या विद्यालय आदि मैं रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाएं हैं। इसके साथ ही करीब 200 प्राइवेट स्कूल और कॉलेज इस माह में कार्य शुरू कर दिया गया है।

Must Read- Indore: भारी बारिश से तरबतर हुआ शहर, जलजमाव की निकासी करने में जुटा नगर निगम अमला

 

विदित हो कि शिक्षण संस्थानों द्वारा विभिन्न अलग अलग उक्तियों का चुनाव किया गया है जिनके माध्यम से इस वर्ष अधिक से अधिक वर्षा जल को संचित किया जाएगा और भूजल में परिवर्तित किया जाएगा। इनमे रिचार्ज पिट, पाईल, ट्रेंच सिस्टम एवं छत के पानी को पाईप के माध्यम से फिल्टर लगाकर वर्षाजल को भूजल में परिवर्तित होगा।