Indore : चुनाव के अंतिम दिन में आश्रम पहुंचे संजय शुक्ला, वृद्धों से लिया आशीर्वाद

Suruchi
Published on:

इंदौर(Indore) : नगर निगम चुनाव के अंतिम दौर में कांग्रेस महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला(Sanjay Shukla) ने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश चौकसे के साथ परदेशीपुरा स्थित वृद्ध आश्रम पहुँचकर वृद्धों का आशीर्वाद लिया। महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला ने कहा कि बुजुर्गों के आशीर्वाद से हर मुश्किलें आसान हो जाती है, शास्त्रों में कहा जाता है कि मां बाप के कर्ज को बच्चे कभी उतार नहीं सकते। वह आजीवन उनके ऋणी रहते हैं।

Read More : कोर्ट में आज होगी कृष्ण जन्मभूमि विवाद को लेकर 2 याचिकाओं की सुनवाई, जानिए क्या है मांग

कोरोना महामारी के कारण बुजुर्गों में अभूतपूर्व भय और अनिश्चितता आ गयी है। बुजुर्ग सामाजिक रिश्तों पर अधिक से अधिक भरोसा करते हैं और उन्हें अब पहले से कहीं ज्यादा जरूरत है। बुजुर्गों और सेवानिवृत्त लोगों को कभी-कभी मदद की ज़रूरत होती है और उन्हें अक्सर अपने आस-पास के लोगों की आवश्यकता होती है। राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के दौर में मैने बुजुर्गों को सहायता पहुँचाने के हर संभव प्रयास किये। जहां कमजोर वरिष्ठ नागरिक सामान्य से अधिक अकेले महसूस करते थे उस दौर में उनके साथ रहा।

Read More : MP Weather : अगले 24 घटें में MP के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

महापौर का चुनाव देश और प्रदेश का नहीं अपने शहर की तस्वीर बदलने का चुनाव है। अपने शहर को अधिक सम्रद्धशाली और प्रगतिशील बनाने का है और यह बिना बुजुर्गों के आशीर्वाद के अधूरा है। इस अवसर पर उनके साथ शहर कांग्रेस प्रवक्ता अमित चौरसिया, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेश यादव, धर्मेन्द्र मौर्य, विजय अग्रवाल, मनीष बेंडवाल, गोलू यादव, बबलू पाल, शैलेन्द्र भार्गव सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।