MP उपचुनाव : कोरोना से नहीं डरे वोटर्स, आगर-बदनावर में बंपर वोटिंग, जानिए सभी 28 सीटों का हाल

Share on:

भोपाल : मध्यप्रदेश में 28 सीटों के लिए उपचुनाव में मतदान मंगलवार को सम्पन्न हुआ. कोरोना महामारी को देखते हुए ऐसा समझा जा रहा था कि प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में मतदान का प्रतिशत कम हो सकता है, हालांकि कुछ एक सीटों को छोड़ दिया जाए तो प्रदेश में आम दिनों की भांति ही मतदान हुआ है. कई सीटों पर तो मतदान को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है.

मंगलवार को जिन 28 सीटों पर मतदान हुआ है उनमें सबसे अधिक मतदान आगर सीट पर दर्ज किया गया है. आगर विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 83.75 फ़ीसदी मतदान दर्ज किया गया. वहीं इसके बाद सबसे अधिक 83.20 फीसदी मतदान बदनावर और 82.61 फीसदी मतदान सुआसरा सीट पर दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम मतदान वाली सीटों की बात की जाए तो 28 में से सबसे कम मतदान ग्वालियर इस्ट में 48.15 फ़ीसदी दर्ज किया गया. वहीं इसके बाद सबसे कम मतदान 54.30 फीसी अम्बाह में दर्ज हुआ.

मध्यप्रदेश उपचुनाव : जानिए किस सीट पर कितने फीसदी हुआ मतदान

1 आगर- 83.75
2 अम्बाह- 54.30
3 अनूपपुर- 73.37
4 अशोक नगर-76.01
5 बदनावर- 83.20
6 बमोरी- 78.84
7 भांडेर- 72.59
8 ब्यावरा-81.73
9 डबरा- 66.68
10 दिमनी- 61.06
11 गोहद- 54.42
12 ग्वालियर- 56.15.
13 ग्वालियर इस्ट- 48.15
14 हाटपिपलिया- 80.84
15 जौरा- 69.00
16 करेरा- 73.78
17 बड़ा मलहरा- 68.06
18 मधंता- 73.44
19 मेहगांव- 61.18
20 मुरैना- 57.80
21 मुंगावली- 77.17
22 नेपानगर- 75.81
23 पोहरी- 76.02
24 सांची- 68.87
25 सांवेर- 78.01
26 सुमावली- 63.04
27 सुरखी- 71.97
28 सुआसरा- 82.61