Indore: पूर्व महापौर मालिनी गौड़ ने ली प्रेस वार्ता, बताएं BJP के काम

Suruchi
Published on:

इंदौर(Indore) : पूर्व महापौर मालिनी गौड़(Malini Gaur) ने भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे(Gaurav Ranadive) की उपस्थिति में आयोजित पत्रकार-वार्ता में सम्मानीय पत्रकार बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा निगम परिषद में मेरे महापौर कार्यकाल में इंदौर नगर निगम ने अनेकों विकास कार्य किये, जिनकी छाप आज भी विकसित इंदौर के रूप में देखने को मिलती है।

आप सभी बहुत अच्छे से जानते है कि, आपने-हमने मिलकर पिछली परिषद में क्या-क्या किया है। पिछली परिषद के कार्यकाल में मुख्यमंत्री शिवराज चौहान द्वारा चुनावी संकल्प पत्र का विमोचन किया गया था, जिसका शत प्रतिशत पालन हुआ एवं हमने इन्दौर की जनता, इन्दौर नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों और आपके सहयोग से पूर्ण किया है। जिसमें भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार व राज्य सरकार का भी विशेष योगदान रहा है।

परिषद गठन के समय शपथ विधी के कार्यक्रम में गांधी हाल परिसर की कार्यकर्ताओं द्वारा सफाई एवं उपस्थित 10 हजार से ज्यादा आमजनों की स्वच्छ इन्दौर को लेकर शपथ। अगले ही दिन से स्वच्छ इन्दौर मिशन की शुरूआत की और 149 वें स्थान से हम देष के अव्वल शहर बने है। इन्दौर की स्वच्छता की तारिफ देश ही नहीं विदेशों में भी की जाती है। कचरा पेटी मुक्त शहर, घर-घर कचरा संग्रहण, गीले-सूखे कचरा का सेग्रीगेशन, ट्रांसफर स्टेशन, बेकलेन सुधार, खाद बनाने की व्यवस्था, कचरा प्रोसेसिंग, ट्रेचिंग ग्राउण्ड़ को कचरा मुक्त कर उपवन में बदलना जैसे प्रयासों से लगातार इन्दौर वन।

Read More : पापा बनने के बाद बेबी के लिए ये बड़ा सरप्राइज रखेंगे Ranbir Kapoor, किया खुलासा

देष में पहली बार गोबरधन प्लांट का निर्माण किया गया है जो कि, अपने आप में एक अनूठा काम है। शहर के हर व्यक्ति की साझेदारी सुनिष्चित की। हजारों विद्यार्थियों को स्वच्छता का सिपाही बनाया। कान्ह-सरस्वती शुद्धिकरण के लिए प्राइमरी सैकेण्ड्री एवं वार्ड़ स्तर की सीवर लाइन बनाई या दुरूस्त करवाई। घाट एवं किनारों का संरक्षण एवं सौन्दर्यकरण किया। इन्दौर स्वच्छता के साथ वाटर प्लस शहर भी बना।

ऐतिहासिक इमारतां के संवर्धन का काम भी हमने किया है चाहे गांधी हाल हो, राजवाड़ा, हरिराव होल्कर छत्री, बोलिया छत्री, गोपाल मंदिर आदि। हमने राजवाड़ा परिसर के आसपास का अतिक्रमण हटवाया और उन सभी व्यापारियों के लिए नया शॉपिंग काम्प्लेक्स बनवाकर उन्हें शिफ्ट किया। नए बगीचे एवं आमोद-प्रमोद केन्द्र, 56 दुकान को नये स्वरूप में इन्दौर की जनता के लिए पुनर्निर्माण किया। चिड़ियाघर के बाहर हो रहे अवैध कब्जे को हटाकर चिड़ियाघर के द्वारा का स्वरूप बदला साथ ही अन्दर नयी व्यवस्थाऐं भी तैयार की।

Read More : महाराष्ट्र राजनीति – देवेंद्र फडणवीस सीएम, एकनाथ शिंदे बनेंगे डिप्टी सीएम

लक्ष्मणसिंह गौड़ उद्यान जर्जर एवं जंगली पेड़ पौधों से पूरा परिसर गंदा हो गया था उसे पुनर्निर्माण कर नये रूप में आपके लिए तैयार जहाँ विष्वस्तरीय मानक वाला स्वीमिंग पुल भी बनाया गया है। नेहरू स्टेड़ियम के आसपास खेल गतिविधियां संचालित होती थी उन पर अवैध कब्जा कर लिया गया था जिससे अतिक्रमण मुक्त करवाकर पुराने स्वरूप में लौटाया गया। शहर के मध्य श्रीकृष्ण टॉकिज के सामने एम.जी. रोड़ पर जीर्णषीर्ण भवन के स्थान पर सर्वसुविधा युक्त लोकमाता अहिल्या बाई होलकर बहूभाषीय सांस्कृतिक केन्द्र का निर्माण अंतिम चरणों में है।

ऐतिहासिक धर्म स्थल दशहरा मैदान परिसर पर भव्य गेट एवं बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कर शहर के सघन रहवासी क्षेत्र की भूमि संरक्षित कर आम जनता के दिन प्रतिदिन के उपयोग के लिए सुविधाजनक किया। सिरपुर तालाब के पष्चिम रिंग वाले क्षेत्र को अवैध कब्जों से मुक्त कर एक विषाल उपवन का निर्माण किया गया। शहर के बढ़ते ट्रेफिक दबाव को देखते हुए विभिन्न चौराहों का विकास एवं लेफ्ट टर्न चौड़ीकरण व सौन्दर्यकरण किया गया।

भगतसिंह प्रतिमा, बड़ागणपति, रेड़ीसन चौराहा, बाम्बे हॉस्पिटल चौराहा, ड़ी.आर.पी. लाईन चौराहा जैसे कई चौराहों पर प्रतिदिन ट्रेफिक जाम होता था उन चौराहों पर लेफ्ट टर्न चौड़े किये गये चौराहों की रोटरी को छोटा किया महापुरूषों की प्रतिमा को एक तरफ उचित स्थान पर लगाया गया और चौराहों को अधिक सुन्दर बनाया। आप सभी जानते है कि, शहर की कई सड़कों का बढते ट्रेफिक दबाव को देखते हुए, चौडीकरण किया गया जिनमें प्रमुख रूप से कनाड़िया रोड़, बियाबानी रोड़, जयरामपुर से गौराकुण्ड़ चौराहा, गंगवाल टू सरवटे, बड़ागणपति से कृष्णपुरा पुल ऐसी सड़को का तय समयसीमा में काम पूर्ण किया गया जो कि, शहर के विकास के नए अध्याय के रूप में लिखी गयी है।

सितम्बर 2018 में शहर की लाईफ लाईन कहे जाने वाला जवाहर मार्ग पुल जर्जर हो गया और उसे विषेषज्ञयो के अनुसार तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया ऐसा लगा यह पुल आने वाले साल-दो साल के लिए बंद कर दिया जाऐगा हमने इस पुल का निर्माण 105 दिनां के समय में पूरा किया जो कि, अपने आप में रिकार्ड़ है। इसके साथ ही कई ऐसे पुल-पुलियाओं का तत्काल निर्माण करवाया गया जिनसे आप सब परिचित है। शहर में एक ऐसी सड़क बनाना जिस पर बैठकर लोग भोजन कर सकें, हमने ऐसी ही एक अदर्ष सड़क का निर्माण शहर में किया है इस अतिरिक्त रणजीत हनुमान रोड़ को भी ऐसा ही बनाया है।

पेयजल व्यवस्था पर हमने काम करते हुए 360 एम.एल.ड़ी. पानी इन्दौर शहर में लाने का काम भी किया है। शहर में स्काड़ा सिस्टम लगाये गये जिससे वाटर लास कम किया जा सके, 28 नयी पानी की टिंंकयां का निर्माण किया गया जहाँ से हाथां हाथ ही डिस्ट्रीब्यूशन लाईन भी बिछाई गयी। वार्ड़ क्रं. 80 में पानी के मीटर भी लगाये गये है। इन्दौर नगर निगम की वर्कशॉप जहाँ हर एक चीज बाहर से बुलवाकर निगम के वाहनों को सुधारा जाता था उसे अपग्रेड़ कर अत्याधुनिक आय.एस.ओ. सर्टिफाईड़ वर्कशॉप बनाया गया, निगम की वर्कशॉप अब आत्मनिर्भर है और निगम के पास आज खुद के लगभग 1500 वाहन है जिन्हें निगम संचालित कर रहा है।

शहर में लगभग 500 स्थानों पर सार्वजनिक षौचालय व मूत्रालय जिनकी सफाई नियमित रूप से नगर निगम द्वारा की जाती है। शहर में पूर्व में हजार से अधिक अवैध होर्डिंग लगे हुए थे जिनसे शहर गदां दिखता था उन्हें हटा कर शहर को होर्डिंग मुक्त कराया गया। शहर में रोड़ों पर घुमते आवारा पशु जिनसे टकराकर कई बार लोग गिर जाते थे एवं चोट लगती थी ऐसे कई आवार पशुओं को हटाकर गौशाला में भेजा गया। शहर को धूल-धुऐं से मुक्त करने के लिए हमने अत्याधुनिक मशीनों से शहर की सड़कों की सफाई व धुलाई प्रारंभ करवाई, जिससे हमारा शहर इन्दौर में एक नई चमक दिखने लगी और यह बिन्दु भी स्वच्छ भारत मिशन में हमें नम्बर 1 बनाने में महत्वपूर्ण रहा।

देष के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हर गरीब को आवास दिलाने की योजना पर भी हमने अव्वल दर्जे का काम किया है हमने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत शहर के विभिन्न स्थानों पर लगभग 10 हजार आवास बनाये है जिनमें शहर के कई परिवार निवासरत है। हमने वर्ष 2016 में आम नागरिकों की सुविधा की दृष्टिगत से महापौर हेल्पलाईन, इन्दौर 311 एप का शुभारंभ किया, जिस पर बहुत ही कम समय में अच्छा प्रतिसाद आने लगा और घर बैठे ही व्यक्ति को दिन प्रतिदिन की समस्याओं का निदान मिलने लगा।

इस एप पर घर बैठे समस्याओं के निदान के साथ जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन, नलकूप खनन हेतु परमिषन, वाटर हार्वेस्टिंग हेतु तकनीकी सहायता जैसे कार्य घर बैठे हो जाते है। लोक परिवहन बढ़ावा देने को काम को पिछली परिषद ने प्रमुखता से किया गया है। निगम परिवार का ही हिस्सा ही अटल सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड़ के माध्यम से शहर में स्टूडेंट एवं वरिष्ठजनों के लिए रियायती दरों पर पास सुविधा उपलब्ध करायी गई।

इंटर सिटी, इंटर स्टेट व शहर में लगभग 500 से अधिक बसे ए.आई.सी.टी.एस.एल. द्वारा संचालित की जा रही और यह बसे इलेक्ट्रिनिक, कचरे से बनने वाली सी.एन.जी गैस से भी चल रही है। पत्रकार वार्ता में प्रमुख रूप से प्रदेश सह मीडिया प्रभारी दीपक जैन, टीनू, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. दिव्या गुप्ता, पूर्व संभागीय मीडिया प्रभारी आलोक दुबे, मीडिया प्रभारी रितेश तिवारी, सह मीडिया प्रभारी नितीन द्विवेदी उपस्थित थे।