उपचुनाव : 10 राज्यों का हाल, जानिए कहां कितने फीसदी हुआ मतदान ?

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज दूसरे चरण का मतदान कुल 17 जिलों की 94 सीटों पर हुआ. इसके साथ ही देश के 10 राज्यों में भी आज उपचुनाव के लिए मतदान किया गया. देश के कुल 10 राज्यों की 54 सीटों पर उपचुनाव के तहत आज मतदान सम्पन्न हुआ. इनमें से आधे से अधिक सीटें तो मध्यप्रदेश में ही हैं. एमपी में कुल 28 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ तो वहीं 9 राज्यों में कुल 26 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदाताओं ने मतदान किया. चुनाव आयोग द्वारा भी अब मतदान के प्रतिशत के आंकड़ें जारी किए गए हैं. जहां आयोग ने बताया है किस राज्य में कितने फीसदी तक मतदान हुआ है.

छत्तीसगढ़ : 71.99%
गुजरात: 57.98%
हरयाणा: 68%
झारखण्ड: 62.51%
कर्णाटक: 51.3%
मध्यप्रदेश : 66.37%
नागालैंड: 83.69%
उड़ीसा: 68.08%
तेलंगाना: 81.44%
उत्तर प्रदेश: 51.57%