बैंक ग्राहकों को बड़ा झटका! ICICI-Axis खाते में पैसा जमा करने पर लेगी चार्ज? जानें नए नियम

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: November 3, 2020
bank working

प्राइवेट सेक्टर की बैंक ICICI और Axis ने अपने ग्राहकों को एक बड़ा झटका दिया है। बताया जा रहा है की बैंक ने अब से नॉन-बिजनेस आवर्स में और छुट्टियों के दिन कैश रिसाइकलर और कैश डिपॉजिट मशीन के जरिए पैसे जमा करने चार्ज लगा दिया है। इसका मतलब ये है की अब जो भी ग्राहक खाते में पैसा जमा करेगा उसको फीस देनी पड़ सकती है। जी हां, जानकारी के अनुसार अगर आप छुट्टी वाले दिन या फिर बैंक के नियमित समय के बाद डिपॉज़िट मशीन का प्रयोग करेंगे तो आपको इसके लिए 50 रुपए चार्ज देना होगा।

आपको बता दे, बैंक का समय सुबह 9 से 6 होता है। ऐसे में आईसीआईसीआई बैंक छुट्टियों के दिन और वर्किग डेज में शाम 6 बजे से सुबह 8 बजे तक ग्राहकों से सुविधा शुल्क के रूप में 50 रुपए लेगा। इस बात को लेकर बैंक द्वारा बताया गया है कि सीनियर सिटीजन्स, बेसिक सेविंग्स बैंक अकाउंट, जनधन अकाउंट्स, अक्षम और दृष्टिबाधित खातों और स्टूडेंट्स के खातों पर इस तरह का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा।

वहीं बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने भी अपने ग्राहकों को निर्धारित सीमा से ज्यादा लेनदेन के लिए शुल्क देना शुरू कर दिया है। इसपर बैंक द्वारा बताया गया है कि करंट अकाउंट/ओवरड्राफ्ट/सीसी से बेस ब्रांच, लोकल नॉन बेस ब्रांच और आउटस्टेशन ब्रांच के जरिए अब एक माह में 3 बार कैश निकालना फ्री है। चौथी बार से 150 रुपए प्रति ट्रांजेक्शन का चार्ज लगेगा। वहीं 1 नवंबर से कैश हैंडलिंग चार्ज, प्रतिदिन प्रति अकाउंट 1 लाख रुपये से ज्यादा कैश जमा करने पर प्रति 1000 रुपए पर 1 रुपए रहेगा।