इस अनोखे अंदाज में हो रहा भाजपा प्रत्याशी मीता रामबाबू राठौर के चुनाव का जनसंपर्क, देखें वीडियो

Pinal Patidar
Published on:

Indore News : विधानसभा क्रमांक 4 के वार्ड नंबर 69 से भाजपा प्रत्याशी मीता रामबाबू राठौर (Meeta Rambabu Rathore) जनसम्पर्क कुछ अनोखे अंदाज में हो रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हर कोई उनके इस अलग अंदाज को काफी पसंद कर रहे है। वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन व्यक्ति मिलकर सांस संबधन की बात कर रहे है। साथ ही कई लोग उनके इस वीडियो में खुश होते नजर आ रहे है।

जानकारी के लिए बता दें कुछ समय पहले ही मालगंज चौराहा स्थित प्रिंस स्कवेयर (बालाजी) हनुमान मंदिर के पास चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ। कार्यालय के उद्घाटन समारोह में राठौर समाज के साथ अन्य कई समाजों ने बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। चुनाव कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर मीता रामबाबू राठौर ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि वार्ड 69 को आदर्श वार्ड बनाया जाएगा साथ ही यहां नेताओं से ज्यादा आम आदमी की हर संभव मदद की जाएगी। क्षेत्र के मतदाताओं को साथ में वार्ड की हर समस्या को जल्द से जल्द हल की जाएगी। मालगंज चौराहा स्थित प्रिंस स्कवेयर में प्रारंभ हुए चुनाव कार्यालय में सभी वर्ग एवं प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने बढ़-चढ़कर उद्घाटन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Also Read – Maharashtra : SC का डिप्टी स्पीकर को नोटिस,11 जुलाई तक विधायकों की अयोग्यता नहीं होगी सिद्ध

May be an image of 6 people, people standing and outdoors

वहीं आज वार्ड -69 के जनसम्पर्क का शुभारंभ गाय वाली गली’ से किया गया। वार्ड के लोहार पट्टी, नलिया बाखल, सीतलामाता बाजार,सिखवाल मोहल्ला, शक्कर बाजार, आदि क्षेत्रों में रहवासियों का आशीर्वाद स्नेह दुलार मिला। साथ ही सभी रहवासियों के स्नेह आशीर्वाद के लिए मीता रामबाबू राठौर आभार व्यक्त किया। इसके अलावा कुछ समय पहले वार्ड क्र . 69 की भाजपा प्रत्याशी मीता राम बाबू राठौर ने बियाबानी धार रोड, रेडियो चौक, जंगम पूरा, राजमोहल्ला मे राठौर समाज, राठौर रॉयल के सभी वारिष्ठ जनो, युवा साथियो, माताओ बहनो के साथ ज़नसंपर्क किया। इन सभी का यह अनोखा अंदाज सभी को खूब भा रहा है।

May be an image of 8 people, people standing and outdoors

बता दें वार्ड क्रमांक 69 भाजपा प्रत्याशी मीता रामबाबू राठौर का शनिवार 25 जून को प्रात: 8.30 बजे जनसंपर्क प्रारंभ हुआ। जनसंपर्क के दौरान मीता रामबाबू राठौर 8.30 बजे आनंद पैलेस होटल, भक्त प्रहलाद नगर दोपहर 12 बजे चुनाव कार्यालय, दोपहर 1.30 बजे कैलामाता मंदिर, बियाबानी धार रोड़, दोपहर 2.30 बजे जंगमपुरा, दोपहर 3.30 बजे चोथमल कालोनी, दोपहर 4.30 बजे साउथ राज मोहल्ला की कालोनियों व बस्तियों में पहुंचकर मतदाताओं से वोट की अपील की। वहीं मीता रामबाबू राठौर के साथ उनके सैकड़ों समर्थक भी मौजूद रहे।