Indore : पहली बार ऐसा हुआ की मेयर प्रत्याशी टिकट के झमेले में नहीं

Suruchi
Published on:

इंदौर(Indore) : भाजपा कि राजनीति में पहली बार ऐसा हुआ है कि मेयर का चुनाव का प्रत्याशी घोषित होने के बाद भी पुष्यमित्र भार्गव से पार्षद टिकट को लेकर कोई रायशुमारी नहीं की गई। भार्गव ने भी इसकी चिंता नहीं की और टिकट घोषित होने के बाद से ही नेताओं के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं। स्थानीय राजनेताओं को दरकिनार करके भार्गव को मेयर का टिकट देने के बाद भोपाल से ही इस बात का इशारा हो गया था, कि उन्हें पार्षदों के टिकट के झगड़े में नहीं पड़ना है।

Read More : Indore: लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन पर छात्रों ने किया उग्र प्रदर्शन, ट्रेनों पर बरसाए पत्थर

संभागीय कमेटी ने भी उनसे इसीलिए कोई बात नहीं की। भार्गव भी इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि उन्हें मेयर का टिकट मिल गया, यह बहुत बड़ी बात है, इसलिए कल सुबह से लेकर आधी रात तक नेताओं के घर जाकर मिलते रहे। भार्गव ने पार्टी लाइन पर बोलना शुरु कर दिया कि मैं तो पार्टी जो कहेगी वही करुंगा। जनसंपर्क कब शुरू होगा, कब कहां जाना है, यह सब पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बात करके ही भार्गव कर रहे हैं। एक तरह से यह भी कह दिया जाए कि भार्गव अपने मन से कुछ नहीं कर रहे हैं, तो अतिशयोक्ति नहीं होगी।

Read More : 🤩अपने सिजलिंग लुक से Kriti Sanon ने बढ़ाई गर्मी, ग्लैमरस अंदाज़ में लग रही बेहद हॉट🤩

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा के साथ ही संगठन मंत्री हीतानंद से भार्गव की लगातार बात हो रही है। संघ ने अपना काम शुरू कर दिया है। संघ के स्वयंसेवक भार्गव का प्रचार अपने स्तर पर करेंगे। जनसंपर्क,आम सभा में शामिल नहीं होंगे। न हीं फॉर्म भरवाने जाएंगे। भार्गव के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन आज शाम को सात बजे दीनदयाल भवन में होगा। जिसमें पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।