शेयर बाजार मे पैसे डबल करने के नाम पर की ठगी, क्राइम ब्रांच ने कार्यवाही कर वापस कराए 3,20,000/- रूपये

Shraddha Pancholi
Published on:
Indore Crime Branch

इंदौर: पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर शहर में लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये आर्थिक ठगी करने वाले अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा ऑनलाईन ठगी एवं सोशल मीडिया संबंधी अपराधो की रोकथाम हेतु क्राइम ब्रांच फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीमों को लगाया गया है।

फ्रॉड इंन्वेस्टीगेशन सेल टीम द्वारा आवेदक अरुण निवासी इंदौर से शिकायत की संपूर्ण जानकारी लेकर जांच की गई, जिसमें ज्ञात हुआ कि “Sai proficient stock advisory service” कंपनी मुंबई के नाम से झूठ बोलकर अनावेदक अनुराग जायसवाल पिता विजय कुमार निवासी– गाडरवाड़ा, जिला नरसिंहपुर द्वारा आवेदक को शेयर बाजार के व्यापार मे पैसे निवेश करने व पैसे डबल कर वापस करने का झांसा देकर आवेदक से 3,20,000/- रूपये ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करवाकर, अनावेदक अनुराग ने प्राप्त किए थे। जिस पर क्राइम ब्रांच इंदौर की फ्राड इंन्वेस्टीगेशन सेल द्वारा शिकायत के आधार पर अनावेदक से संपर्क कर 70 हजार नगद एवं शेष राशि चेक के माध्यम से आवेदक को सकुशल वापस कराए गये।

Must Raed- क्राईम ब्रांच इंदौर ने पकड़ा शातिर बदमाश, नशे की लत को पूरा करने के लिए करता था वाहनों की चोरी

आमजन को सूचित किया जाता है कि किसी भी व्यक्ति के द्वारा शेयर बाजार के इक्विटी/कमोडिटी मार्केट या क्रिप्टो करेन्सी मे पैसे इन्वेस्ट कर ज्यादा मुनाफे के लालच में आकर पैसे नही देवे अन्यथा आप ठगी के शिकार हो सकते है। इस तरह की घटना की सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाने पर दे या क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा संचालित सायबर हेल्पलाइन 704912-4445 पर सूचित करे