टीवी के चर्चित एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. कभी कुमुद तो कभी माया बनकर लोगों के दिलों पर राज करने वाली यह खूबसूरत अदाकारा जल्दी अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली है. जब से यह खबर सामने आई है हर जगह यही बात चल रही है कि आखिरकार जेनिफर किस फिल्म में और किस हीरो के साथ अपना डेब्यू करने जा रही हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक यह कहा जा रहा है कि जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget), कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) के साथ बड़े पर्दे पर एंट्री लेने वाली हैं. हालांकि जेनिफर और कार्तिक दोनों की ओर से इस बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है, लेकिन खबरों के मुताबिक यही बताया जा रहा है कि मेकर्स ने प्रोजेक्ट के लिए इन दोनों से बात की है और दोनों ही इस प्रोजेक्ट के लिए हां करने वाले हैं. अगर दोनों ने अपनी हामी दे दी तो कार्तिक और जेनिफर को साथ देखना दर्शकों के लिए काफी इंटरेस्टिंग होगा.
Must Read- Jaya Bachchan के साथ Abhishek की Unseen Photo हुई वायरल, नजर आई क्यूट बॉन्डिंग
सभी जानते हैं कि जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) टीवी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर कलाकार है. आपको बता दें कि पॉपुलर होने के साथ-साथ वह हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में भी शुमार है. कसौटी ज़िंदगी में स्नेहा बजाज से लेकर बेहद में माया के रोल तक उन्होंने दर्शकों के दिल में एक खास जगह बनाई है. टीवी स्क्रीन पर अपना धमाल मचाने के अलावा जेनिफर चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर फिल्मों में भी काम कर चुकी है. अकेले हम अकेले तुम, राजा को रानी से प्यार हो गया, राजा की आएगी बारात, कुछ ना कहो यह ऐसी फिल्में है जिसमें उन्होंने चाइल्ड एक्टर के तौर पर काम किया है.
वही बात अगर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) की करें तो इन दिनों अपनी फिल्म भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) की सक्सेस को इंजॉय करते देखे जा रहे हैं. इसके अलावा कार्तिक के पास शहजादा और फ्रेडी जैसे प्रोजेक्ट भी हैं. अपनी फिल्म की सफलता के बाद इन दिनों वह मोस्ट पॉपुलर और डिमांडिंग एक्टर बने हुए हैं. बॉलीवुड के हैंडसम हंक और टीवी की हसीना की जोड़ी अगर बड़े पर्दे पर आती है तो दर्शकों पर जादू चलना तय है. हालांकि अभी इस बात का कोई कन्फर्मेशन सामने नहीं आया है. दर्शक बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं.