Indore: रॉन्ग साइड में कार दौड़ाई लेकिन अगले चौराहे पर धराई

Shraddha Pancholi
Published on:

इंदौर: शहर में सुगम, सुरक्षित व सुखद यातायात हेतु पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन, महानगर इंदौर महेश चंद जैन के निर्देशन पर गलत दिशा में वाहन चलाकर आमजनमानस का जीवन संकट में डालने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी अभियान जारी है। गैरजिम्मेदार वाहन चालको से पूर्व में लंबित सभी ई- चालानो की समन शुल्क राशि भी वसूली जा रही है। यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा वाहन चालकों को गलत दिशा में वाहन चलाने से रोकने के लिए पोस्टर, फ्लेक्स और बैरिकेट्स भी लगाए गए। वाहन चालकों को समझाइश भी दी जा रही है कि वह गलत दिशा में वाहन ना चलायें।

Must Read- फर्जी Instagram आईडी बनाकर ठगी करने वाले आरोपी क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में, कई लोगों को बनाया शिकार

पलासिया-टी पर “क्यूआरटी-3” के प्रभारी सूबेदार काजिम हुसैन रिजवी द्वारा टीम के साथ यातायात प्रबंधन का कार्य किया जा रहा था तथा जीरो टॉलरेंस अभियान के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही थी। यातायात प्रबंधन के कार्य के दौरान ग्रेटर कैलाश रोड तरफ से पलासिया टी की ओर गलत दिशा में आ रही कार को इशारा कर गलत दिशा में वाहन नहीं चलाने की समझाइश दी गई लेकिन गैर जिम्मेदार वाहन चालक कार को इंडस्ट्री हाउस तरफ गलत दिशा में तेजी से ले गया। वायरलेस प्रसारण के माध्यम से उक्त कार को इंडस्ट्री हाउस तिराहा पर रोकने के लिए बताया गया।

इंडस्ट्री हाउस तिराहा पर यातायात प्रबंधन का कार्य देख रहे प्रधान आरक्षक सेंगर द्वारा कार क्रमांक MP09-CM-4831 को रोका गया। सूबेदार रिजवी द्वारा इंडस्ट्रीज हाउस तिराहा पहुँचकर कार चालक अखिलेश दुबे से वाहन के दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा तो वाहन चालक के पास मौके पर लाइसेंस और वाहन का बीमा नही था। सूबेदार रिजवी द्वारा उक्त वाहन के चालक पर खतरनाक तरीके से गलत दिशा में वाहन चलाने, लाइसेंस और बीमा नहीं पाए जाने पर 6,000 का जुर्माना कर समन शुल्क राशि वसूली।