Indore : सांसद शंकर लालवानी के स्टार्टअप्स के लिए किए गए प्रयास अब रंग लाने लगे है। सांसद लालवानी के प्रयासों से इंदौर के कई स्टार्टअप्स को दुबई एक्सपो में जाने का मौका मिला था और इनमें से एक स्टार्टअप वायु को अफ्रीका से बड़ा ऑर्डर मिला था। आज इसी ऑर्डर की डिलीवरी के लिए एक कंटेनर सांसद शंकर लालवानी ने रवाना किया। इंदौर के स्टार्टअप के लिए ये एक बड़ी उपलब्धि है।
Read More : पार्किग से वाहन चुराने वाले शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 3 मोटर साईकिल की बरामद
वायु कंप्रेसर कूलर बनाती है और जो एसी की तरह ठंडक देता है और बिजली का बिल कूलर जितना ही आता है। सांसद शंकर लालवानी ने इस अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि इंदौर के लिए ये एक विशेष अवसर है क्योंकि मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े स्टार्टअप कम होते हैं और ऐसे में वायु के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहला शिपमेंट भेजना बेहद महत्वपूर्ण है। लालवानी ने कम्पनी के फाउंडर्स को शुभकामनाएं दी और कहा कि इससे बाकी स्टार्टअप्स को भी प्रेरणा मिलेगी।
Read More : पैगंबर मामले में अलकायदा की धमकी, दिल्ली- मुंबई सहित इन शहरों पर करेंगे आत्मघाती हमले
कम्पनी के फाउंडर्स डॉ प्रियंका और प्रणव मोक्षमार ने सांसद शंकर लालवानी को दुबई एक्सपो के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि सांसद जी ने दुबई जाने के लिए प्रेरित किया और वहां से वायु की अंतरराष्ट्रीय मार्केट की यात्रा शुरू हुई है।इस अवसर पर इन्वेस्ट इंदौर के सचिव सावन लड्ढा ने कहा कि इंदौर के स्टार्टअप अब अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंच रहे हैं और आने वाले वक्त इंदौर के स्टार्टअप्स लिए बेहतरीन होगा।