इंदौर(Indore) : पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में विभिन्न प्रकरणों में फरार व इनामी आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त(अपराध) राजेश हिंगणकर द्वारा पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्राँच) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त गुरू प्रसाद पाराशर को उक्त संबंध में निर्देशित किया गया था। जिसके तारतम्य में फरार आरोपियों पर आवश्यक कार्यवाही हेतु क्राइम ब्रांच इंदौर की टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर के माध्यम से थाना एमआईजी के अप.क्रं. 85/22 धारा 420, 406, 34 भादवि के अपराध में एवं थाना द्वारकापुरी के अप.क्रं. 723/22 धारा 420, 406,467,468,471, 120–B, 34 भादवि के अपराध में फरार महिला आरोपी के संबंध में जानकारी मिली। उक्त मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच व थाना एमआईजी ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए आरोपी (1). ममता पति अजय सोलंकी निवासी – 01,ज्योतिनगर, शाजापुर(म. प्र.) को पकडा ।
पूछताछ करते महिला आरोपी ममता ने बताया कि अपने पति अतुल के साथ मिलाकर वर्ष 2018 से वर्ष 2020 तक में फरियादी को खाद्य सामग्री के होलसेल व्यापार में निवेश के नाम से 63,86,300/–रू प्राप्त कर न तो उसका व्यापार शुरू करवाया न पैसे वापस करे और धोखा धडी कर फरार होना स्वीकारा जिसपर फरियादी द्वारा थाना एमआईजी पर अपराध पंजीबद्ध कराया गया
एवं पूछताछ में आरोपी ममता ने अपने पति एवम् अन्य साथियों के साथ मिलकर फरियादी को द्वारकापुरी क्षेत्र के विधुर नगर में 1500 स्क्वायर फीट का प्लाट देने प्लॉट देने का झूठा वादा करके कूट रचित दस्तावेज तैयार कर 36,51,000/– रू प्राप्त करके धोखा–घड़ी करते हुए फरियादी को न तो प्लॉट दिया न पैसे वापस किए और फरार होना स्वीकारा, जिसपर फरियादी द्वारा संबंधित थाना द्वारकापुरी में अपराध पंजीबद्ध कराया गया था, दोनो प्रकरण में कुल 04 हजार रुपए की इनामी फरार महिला आरोपी के विरुद्ध थाना एमआईजी में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।