इंदौर(Indore) : इंदौर गौरव उत्सव में इंदौर की प्रतिभाओं की उपेक्षा किए जाने के खिलाफ कांग्रेस के द्वारा आज 31 मई को आंदोलन किया जा रहा है। इसके तहत दोपहर में बाणगंगा थाने पर अधिकारियों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल विधायक संजय शुक्ला एवं विधायक विशाल पटेल ने बताया कि इंदौर गौरव उत्सव में दूसरे प्रदेश की प्रतिभा को कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए बुलाते हुए इंदौर में जन्मी और इंदौर में काम करने वाली प्रतिभाओं को राज्य सरकार व जिला प्रशासन के द्वारा नजरअंदाज किया गया है।
Read More : नन्हें नवाब Jeh कर चुके बॉलीवुड में डेब्यू, इस फिल्म में था उनका का रोल
इसके विरोध में आज कांग्रेस के द्वारा आंदोलन किया जा रहा है। यह आंदोलन शाम 4:00 बजे एरोड्रम थाने पर एकत्रित होकर मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन करने का था। इस आंदोलन में परिवर्तन किया गया है। अब कांग्रेस जन दोपहर 2:00 बजे बाणगंगा थाने पर एकत्रित होकर वहां पर प्रदर्शन करते हुए अधिकारियों को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पर ज्ञापन देंगे।