इंदौर : इस बार ऑनलाइन धूं-धूं होगा रावण

Akanksha
Published on:

इंदौर : शहरहित में लिया निर्णय परम्परा को निभाते हुए मात्र 1 फीट का रावण दहन। जनता से सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए, भीड़-भाड़ ना करते हुए, घर बैठे ही रावण दहन कार्यक्रम देखने का निवेदन किया। संस्था सूर्यमंच (सामाजिक सांस्कृतिक संगठन) के संयोजक – सन्नी पठारे, सह-संयोजन- दीपक जोशी, सतीश श्रीवास्तव, मुकेश ठाकुर, यतीन वर्मा, संजय यादव, शेख शाकिट, अखिलेश जैन, फिरोज खान, विनोद मंदवानी, प्रकाश महावर कोली, शशी यादव, राखी दुबे, कविता कुशवाह, सुमित्रा पंवार, मनीषा शिरोंणकर आदि ने बताया कि, इस बार “कोरोना महामारी” को देखते हुए सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए मात्र 9 फीट का रावण दहन दशहटे पर किया जाएगा, जिससे कि भीड़-भाड़ भी इकट्ठा ना हो और परम्परा भी निभ जाए।

आगे जानकारी देते हुए संस्था सूर्यमंच के संयोजक सन्नी पठारे ने बताया कि, हम वर्षों से दशहरे पर रावण दहन की जगह सामाजिक बुराईयों, अत्याचारियों, बलात्कारियों का रावण बनाकर दहन करते आये है चूंकि इस बार “कोरोना महामारी” जैसी गंभीर बिमारी ने कई जीवन लील लिये एवं सम्पूर्ण विश्व ही इस महामारी के चलते अस्त व्यस्त सा हो गया है। चूंकि आज अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन के साथ-साथ हमारी स्वयं की भी है
इसलिये हम चाहते है परम्परा का निर्वाहन भी हो जाए और सोशल डिस्टेन्सिंग व प्रशासन की गाईड लाईन का भी पालन हो। इस वर्ष राम लक्ष्मण शोभा यात्रा एवं प्रसादी वितरण को निरस्त किया गया है। सामाजिक बुराईयों को देखते हुए “कोरोना रूपी 9 फीट का ऑनलाईन रावण दहन” पूर्व राज्य मंत्री महामण्डलेश्वर श्री कम्प्युटर बाबाजी के हाथों किया जाएगा।