Indore: तकनीकी माध्यमों से भाषा का विकास संभव है, बेल्जियम से आई लेखिका डॉ राजकुमारी गौतम ने कहा

Share on:

इंदौर के अभय प्रशाल में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला साहित्य समागम की रंगारंग शुरुआत हुई इस कार्यक्रम का आयोजन हिंदी न्यूज़ पोर्टल घमासान डॉट कॉम तथा शहर की प्रतिष्ठित संस्था वामा साहित्य मंच द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है आज के सम्मेलन मैं मुख्य अतिथि थी देश की प्रसिद्ध लेखिका डॉ सूर्यबाला तथा बेल्जियम से पधारी राजकुमारी गौतम ।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी के प्रचार प्रसार में तकनीकी की भूमिका विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए डॉ राजकुमारी गौतम ने कहा कि भारत जापान एवं यूरोपीय संघ में भारतीय भाषाएं संस्कृति के प्रचार प्रसार व शोध में सहयोग देने का कार्य चल रहा है इसके अलावा भारत की संस्कृति में इच्छुक लोगों को एक दूसरे से जोड़ने का एवं यूरोपीय संघ के विश्वविद्यालयों में तकनीकी सहयोग देने का कार्य भी रिसर्च फाउंडेशन के माध्यम से किया जाता है उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम योग तथा प्रणब शिविर और शोध जनों की श्रंखला एवं पर्यटन का सहयोग भी इसमें शामिल है