बॉलीवुड की बिंदास अदाकारा कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है. एक बार फिर वे चर्चाओं में आई है और इस बार चर्चा की वजह बना है उनका एक ट्वीट। कंगना अक्सर अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती है। वह अपने बयानों के चलते फैंस के दिलों में जगह बना लेती है। अभी कुछ समय पहले ही कंगना ने सुशांत सिंह केस में चल रहे ड्रग्स कनेक्शन ओर निशाना साधा था। साथ ही बीएमसी के साथ भी वह विवादों में छाई हुई थी। लेकिन अभी हाल ही में कंगना ने देश की सभी लड़कियों को लेकर एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में कंगना ने ये बताने की कोशिश की है कि अगर महिलाएं न डरें तो अकेला आदमी, एक अकेली लड़की पर हावी नहीं हो सकता है। उन्होंने ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि मुझे पता नहीं कि हुआ क्या? मगर रोज-रोज बलात्कार, मर्डर, लड़कियों के शोषण की खबरों से इतना परेशान हूं कि मैं चाहती हूं की हर लड़की यह देखें, डरो मत ये देखो और सीखो, अगर कोई डराए तो जानों की एक अकेला आदमी एक अकेली लड़की पे हावी नहीं हो सकता, मार-मार के चमड़ी निकाल दो, बहुत बढ़िया किया लड़की।
इस वीडियो को शेयर करने के बाद कई लोगों ने इस वीडियो पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही इस वीडियो को रीट्वीट कर फैंस ने कंगना का सपोर्ट भी किया है। आपको बता दे, एक यूज़र ने इस वीडियो को शेयर करते हुए बॉलीवुड में चल रहे हालातों के बारे में बताया है। तो कंगना ने भी वापस से इस पर जवाब देते हुए कहा है कि बॉलीवुड के सभी लकड़बग्घों ने मीडिया पर अटैक किया क्योंकि उन्हें कई प्रकार के नामों से बुलाया लेकिन मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि आखिर क्यों जब मजदूरों, महिलाओं और स्टंटमैन्स के साथ अन्याय होता है तो वे ऐसी एकता नहीं दिखाते हैं? ये लोग अपने ह्यूमन राइट्स की डिमांड तो करते हैं लेकिन दूसरों के मानवाधिकारों के लिए चुप हो जाते हैं।